दुबग्गा बस डिपो के क्रू मेम्बर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

दुबग्गा बस डिपो के क्रू मेम्बर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

PPN NEWS

लखनऊ।

रिपोर्ट, आक़ील अहमद

दुबग्गा डिपो के क्रू मेम्बर ने पेश कीईमानदारी की मिसाल


लखनऊ।  दुबग्गा डिपो की इलेक्ट्रिक बस संख्या UP32LN 0061 पर एक महिला यात्री जो की दुबगगा से अवध चौराहा जा रही थी, उस महिला का मोबाइल बस में छूट गया था।


जैसे ही महिला को अपना मोबाइल बस में ही छूटे होने का एहसास हुआ महिला ने तुरंत ही बस के क्रू मेम्बर रवीन्द्र शंकर, संविदा चालक व संविदा परिचालक मोहित सिंह को बताया। इनके द्वारा दुबग्गा डिपो के स्टेशन इंचार्ज अनिल तिवारी द्वारा महिला यात्री की माता मंशा देवी को मोबाइल छूटने की खबर दी गयी।


महिला की माता ने डिपो में आकरमोबाइल सकुशल प्राप्त किया गया।


मोबाइल के सही दशा में प्राप्त होने पर महिला यात्री व उनके परिजनों द्वारा बस क्रू एवम डिपो के उच्च प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कार्यों की सराहना की गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *