सीवर लाइन में डूबे अधेड़ का नहीं लगा अभी तक सुराग
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 July, 2025 10:50
- 281

PPN NEWS
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के मंजू टंडन क्षेत्र में आज सुबह करीब 7:30 बजे सीवर लाइन में अधेड़ आदमी गिर गया जिसको ढूंढने के लिए नगर निगम और पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन आदमी का कोई सुराग न लगया। क्षेत्रीय जनता में नगर निगम के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला।
आपको बता दे कि पूरा मामला थाना ठाकुरगंज के मंजू टंडन क्षेत्र का है जहां आज सुबह करीब 7:30 बजे एक आदमी की सीवर में गिरने की सूचना प्राप्त हुई । मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम के काफी लोग ने आदमी को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन आदमी का कुछ पता ना लग सका ।
पता न लगने से क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला। जिसको संभालने के लिए पुलिस और पीएसी का सहारा लेना पड़ा। तब जाकर हालात काबू में आए । वही लगभग 15 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक आदमी का कोई सुराग न लग सका। वहीं देर रात करीब 11:00 बजे मौके पर पहुंचे एडीएम ने परिजनों को बुलाकर सांत्वना दी और आश्वासन दिया की रात हो जाने की वजह से इस वक्त ढूंढना सही नहीं है । सुबह 8:00 बजे से फिर हम लोग सतर्क प्रयास करेंगे कि आदमी मिल जाए ।
हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इतनी देर बीत जाने के बाद आदमी का जिंदा होना उचित नहीं है । वही पत्रकारों ने एडीएम से बातचीत करने की कोशिश की तो एडीएम पत्रकारों से मुंह छुपाते नजर आए और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या नगर निगम की इस लापरवाही पर कोई एक्शन लिया जाता है या मामला फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है और किस तरह आदमी को निकालने का प्रयास किया जाता है।
Comments