उपजिलाधिकारी डॉ०शुभी सिंह ने नगराम थाने का किया निरीक्षण और लगाई चौपाल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 May, 2022 17:36
- 1881

PPN NEWS
उपजिलाधिकारी डॉ०शुभी सिंह ने नगराम थाने का किया निरीक्षण और लगाई चौपाल
फरियादियों की शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी शुभी सिंह ने नगराम थाने पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनने के साथ ही थाने का निरीक्षण किया। फरियादियों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के लिए उपजिलाधिकारी ने थाने पर ही राजस्वकर्मियों व पुलिस कर्मियों के संग चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और शिकयतों के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।
मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी शुभी सिंह शनिवार दोपहर लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के नगराम थाने पहुंची। जहां पर उन्होंने थाने के मालखाने से लेकर बैरक व दस्तावेजों के रखरखाव, ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण व अपराध पर अंकुश लगाने के तौर-तरीकों समेत तमाम मुद्दों को लेकर पुलिस कर्मियों से बातचीत करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
इसके साथ ही क्षनगराम थाने पर समाधान दिवस के मौके पर चौपाल लगाकर फरियादियों की शिकायतें सुनकर उन शिकायतों के त्वरित निराकरण व कार्रवाई के लिए मौजूद राजस्व टीम को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने के साथ ही कई शिकायतों का उप जिलाधिकारी डॉ० शुभी सिंह ने मौके पर निस्तारण भी कराया।
समाधान दिवस के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें नाली खड़ंजा के बंदोबस्त व अवैध निर्माण से संबंधित थीं। उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज ने जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं को तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
थाना समाधान दिवस के मौके पर नगराम थाने में उप जिलाधिकारी शुभी सिंह, प्रभारी निरीक्षक शमीम खान व अन्य पुलिस व प्रशासन की टीम मौजूद रही।
Comments