मोहनलालगंज में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती

मोहनलालगंज में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती

PPN NEWS

मोहनलालगंज में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती


मोहनलालगंज, लखनऊ।


संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मोहनलालगंज कस्बे के श्री कालेबीर बाबा मंदिर प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सैकड़ों अनुयायियों द्वारा बाबा साहब की फोटो पर फूल माला और पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।


कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक मनोज जी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर की। मुख्य अतिथि अवध प्रांत सह प्रचारक मनोज जी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों एवं विचारधाराओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बाबा साहब द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चल चल कर भारत को एक सशक्त एवं सुदृढ़ राष्ट्र बनावें। संसाधन का अभाव एक संयोग मात्र हो सकता है लेकिन व्यक्ति अगर चाहे तो वह अपने मकसद में अपने अथक प्रयास से कामयाब हो सकता है। इसका जीता जागता उदाहरण डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हैं।


जिन्होंने लाख कठिनाई के बावजूद भी ना सिर्फ उच्च शिक्षा को ग्रहण किया बल्कि भारत जैसे लोकतांत्रिक गणराज्य को एक सशक्त संविधान भी दिया है। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिए गए अधिकार एवं कर्तव्य का पालन कर देश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।


इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र में पदयात्रा निकालकर की गई। पदयात्रा के दौरान साथ चल रहे लोगों ने कई गगनभेदी नारे लगाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध रामकथा वाचक सुधीरानंद जी महाराज कर रहे थे। मंच संचालन मोहनलालगंज के खंड संचालक दिनेश जी ने किया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार रावत, मोहनलालगंज बार एसो. के पूर्व उपाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार नवीन वर्मा ,अधिवक्ता मनोज यादव, अरविन्द कुमार आदि ने उद्गार व्यक्त किए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *