डॉ0 अशीष गोयल का सख़्त आदेश "सोलर रूफटॉप कनेक्शन में उपभोक्ताओं को न हो समस्या"
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 October, 2025 23:03
- 60

PPN NEWS
खराब परफारमेन्स पर सीतापुर के मुख्य अभियन्ता को चेतावनी
लखनऊ
विद्युत कार्यों की समीक्षा बैठक में आज उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने कहाकि विद्युत बिल वसूलने के लिये लगातार अभियान चलाइये। एक-एक बिजली बकायेदार से सम्पर्क कर बकाया वसूलें। कोई बकायेदार शेष न रहे । नेवर पेड को ढूँढ़िये और बकाया जमा कराइये।
उन्होंनेे कहाकि उपभोक्ताओं को सही रीडिंग का बिल समय से दीजिए. यदि कही गलत बिलिंग की गयी है तो मीटर रीडर और एजेन्सी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई करिये।
उन्होंने कहाकि वरिष्ठ अधिकारी रेग्यूलर कार्याे की समीक्षा करें। अपने क्षेत्रों में विद्युत चोरी रोकने, विद्युत बिल वसूलने, बिल रीडिंग एवं वितरण, विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट मीटरिंग तथा स्थानीय विद्युत दोषों आदि की व्यवस्था ठीक रहे इसके लिए लगातार गंभीर प्रयास करिए.
अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल भेजे जाने को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि गलत रीडिंग लेने और गलत डेटा फ़ीड करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें।
उन्होंने कहाकि महत्वपूर्ण त्यौहारों का सीजन चल रहा है। ऐसी स्थिति में प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप ट्रिपिंग विहीन विद्युत प्राप्त हो यह सुनिश्चित करने के लिये वितरण में लगे सभी अधिकारी और कार्मिक पूरी सजगता बरतें।
अध्यक्ष ने कहाकि धनतेरस एवं दीपावली में निर्बाध एवं उच्च गुणवत्ता युक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
अध्यक्ष ने कहाकि अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी तैनाती स्थल पर ही रहें एवं फोन उठायें। 1912 पर आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें। स्थानीय दोष यदि हों तो कम से कम समय में ठीक करके विद्युत आपूर्ति बहाल करें।
वरिष्ठ अधिकारी आपूर्ति की रेग्यूलर समीक्षा करें। कहीं भी कोई बड़ा विद्युत व्यवधान आये तो उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को भी दे.
अध्यक्ष ने कहाकि सोलर रूफटॉप कनेक्शन में विलंब या अन्य शिकायतें नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहाकि सोलर रूफटॉप कनेक्शन में उपभोक्ताओं की अनेक शिकायते हैं। इसलिये इस पर ध्यान देकर समस्या हल करायें।
अध्यक्ष ने कहाकि कुछ स्थानों से अभी भी ट्रिपिंग की शिकायतें आ रही है उसे दूर करिए। त्योहारों में उच्च गुणवत्ता युक्त विद्युत सभी क्षेत्रों को प्राप्त हो यह सुनिश्चित करें।
उन्होंने लखनऊ गाजियाबाद कानपुर तथा नोएडा आदि शहरों में ट्रिपिंग की शिकायत क्यों आ रही है इसके लिए वहां के मुख्य अभियंता से पूछताछ की. उनको बताया गया कि उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत विद्युत दोषों को ठीक करने के लिए शटडाउन लेना पड़ता है, इससे भी बिजली की ट्रिपिंग होती है . इस पर निर्देशित किया गया की व्यक्तिगत विद्युत दोष को ठीक करने के लिए एक समय निश्चित कर लिया जाए और उसकी सूचना भी उपभोक्ताओं को रहे की बार-बार टाइपिंग से बचने के लिए एक निश्चित समय में सभी कंप्लेंट को ठीक किया जाएगा.
अध्यक्ष ने कहा की मुख्य अभियंता अपने स्तर से स्वयं एक्टिव होकर यह सूनिश्चित कराएं की त्रिपिंग ना हो . इसके लिए ऊपर से निर्देश आने की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है. नोएडा में ट्रिपिंग की शिकायतों को लेकर भी अध्यक्ष ने गहरा असंतोष व्यक्त किया .उन्होंने वहां के मुख्य अभियंता से पूछताछ की .उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की नोएडा में यदि ट्रिपिंग की शिकायतें दूर नहीं हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
खराब परफॉर्मेंस पर सीतापुर के मुख्य अभियन्ता को चेतावनी दी गयी की यदि 31 अक्टूबर तक राजस्व वसूली सहित विभिन्न पैरामीटर में सुधार नहीं हुआ तो नवम्बर में कड़ी कार्यवाई की जायेगी। मुख्य अभियन्ता सहित जिम्मेदार अधिकारियों को निलम्बित किया जाएगा.
शक्ति भवन से सम्पन्न इस वीडियों कान्फ्रेन्सिंग में डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य अभियन्ता जुड़े थे। कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार ने भी बैठक की समीक्षा की।
अध्यक्ष ने कहा की विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए. जिससे कोई भी विद्युत कर्मचारी किसी दुर्घटना का शिकार न हो. उन्होंने कहा की सभी जगह पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराएं गए है . अधिकारी सुनिश्चित करें कि कोई भी संविदा कर्मी उनको पहने बगैर कोई अनुरक्षण कार्य न करें. इसमें मानकों का सतप्रस्त पालन किया जाए. डॉक्टर गोयल ने कहा की संविदा कर्मी जो अनुरक्षण कार्य करते हैं वह हमारे विद्युत परिवार के अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है. इसलिए उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए . इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी.
Comments