चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ 2 युवक गिरफ्तार

चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ 2 युवक गिरफ्तार

प्रतापगढ 

26.11.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


चोरी की 11 मोटर साइकिल के साथ 2 युवक गिरफ्तार 


प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के अर्न्तजनपदीय एक बड़े गैंग का खुलासा करते हुए ग्यारह चोरी गई बाइकों को बरामद करने मे कामयाबी ली है। एसपी सतपाल अंतिल तथा एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र के निर्देशन मे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को यह सफलता गुरूवार की रात आकस्मिक चेकिंग के दौरान हाथ लगी। पुलिस के हत्थे चढ़े दोपहिया वाहन की चोरियों के आरोपी जिले मे ही नही बल्कि पड़ोस के प्रयागराज तथा कौशाम्बी मे भी ताबडतोड घटनाओं से पुलिस की नाक मे पिछले कई वर्षो से उंगली कर रखी थी। दबोचे गये गैंग मे पकड़ा गया कौशाम्बी जिले का एक आरोपी यहां किराये के मकान मे रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा। वहीं दूसरा आरोपी भी पड़ोस के मानिकपुर थाने का निकला। सीओ रामसूरत सोनकर ने कोतवाली मे पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि बीती पचीस नवंबर को कोतवाल कमलेश पाल पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे।

इस बीच भेभौरा तिराहे पर मुखबिरी सूचना पर पुलिस को दो वाहन चोर हाथ लग गये। जबकि एक वाहन चोर पुलिस को धता बता चोरी की बाइक छोड भाग निकला। सीओ के मुताबिक पकडे गये कौशाम्बी जिले के सैनी थाना के अफजलपुर सातो निवासी शिवप्रसाद मिश्र के पुत्र अभिषेक मिश्र उर्फ रोबिन मिश्र तथा मानिकपुर थाना के लाला बाजार निवासी चौधरी पटेल के पुत्र गोविंद पटेल की निशानदेही पर पुलिस ने ग्यारह बाइकें बरामद की है।

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियो ने बाइक चोरी की घटनाओं को कबूलते हुए बताया कि अलग अलग स्थानों से चोरी की गई बाइकें मानिकपुर थाना क्षेत्र के बरवोैलिया गांव के समीप नहर के किनारे बने हुए श्मशान घाट के पीछे झाड़ियांे मे रखी गयी है।

पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर चोरी गये ग्यारह बाइकों को बरामद कर लिया। सीओ ने बताया कि बरामद बाइकों मे हाल ही में नगर के प्रभा मैरिज लॉज व सरस्वती विद्या मंदिर से चोरी गई दो बाइकें भी शामिल है। वहीं दो बाइकें कोतवाली नगर से आरोपियो ने चोरी कर ली थी। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि हथिगंवा थाना के पूरे बक्शी निवासी रामफल पटेल का पुत्र सुनील उर्फ शिवा पटेल फरार हो गया है। पुलिस टीम को उसकी गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया है।

पकड़े गये आरोपी अभिषेक मिश्र उर्फ रोबिन के खिलाफ सन् 2018 से 2020 तक कौशाम्बी तथा प्रयागराज व प्रतापगढ़ जिले मे चोरी व गैगेस्टर के तेरह मुकदमें दर्ज है। जबकि दूसरे आरोपी गोविंद पटेल के खिलाफ बीते 2018 से अब तक चोरी के चार मुकदमें जिले के नबाबगंज व मानिकपुर थाने मे दर्ज है। पुलिस ने घटना मे शामिल तीनों आरोपियो के खिलाफ चोरी तथा माल बरामदगी व धोखाधडी एवं जालसाजी समेत कई गंभीर धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया है। पकड़े गये दोनों आरोपी अभिषेक तथा गोविंद पटेल को पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर बाद जेल भेज दिया।

इधर पुलिस की इस सफलता पर एसपी सतपाल अंतिल ने प्रभारी निरीक्षक कमलेशपाल समेत टीम मे शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किये जाने का ऐलान किया है। एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने भी लालगंज कोतवाली पुलिस को वाहन चोरी के बड़े खुलासे व बड़ी संख्या मे बाइक बरामद किये जाने की सफलता पर पीठ थपथपाई है। इधर सीओ सोनकर ने यह भी कहा है कि इन वारदातों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अभियान और सख्त करेगी। उन्होनें लोगों से बाहर से किराये का मकान लेने वालों का उनके मूल स्थान की जानकारी हासिल कर कमरों को देने मे सतर्कता बरतनें पर भी जोर दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *