डोलो दवा बनाने वाली कंपनी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापेमारी जारी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 July, 2022 23:52
- 1230

PPN NEWS
डोलो दवा बनाने वाली कंपनी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापेमारी जारी
नई दिल्ली। COVID के समय सबसे ज़्यादा खायी जाने वाली दवाई Dolo 650 बनाने वाली कंपनी Micro Labs पर इन्कम टैक्स की छापेमारी चल रही है। आरोप है कि कंपनी की जिस तरह से कमाई हुयी, उस हिसाब से टैक्स नहीं दिया गया।
इनकम टैक्स विभाग ने Dolo-650 दवा की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड के बैंगलुरू स्थित दफ्तर पर छापेमारी।
देश में 40 ठिकानों पर 200 इनकम टैक्स के अधिकारियों के छापेमारी की जा रही है जिसमें नई दिल्ली, सिक्किम, पंजाब, तमिलनाडु और गोवा शामिल है, टैक्स चोरी का आरोप।
Comments