जिलाधिकारी ने अवैध खनन व ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 May, 2023 10:23
- 921

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
जिलाधिकारी ने अवैध खनन व ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में अवैध खनन व अवैध परिवहन में अंकुश लगाये जाने के सम्बंध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि अवैध खनन न हो। उपजिलाधिकारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त कड़ाई से यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन न होने पाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जिसका जितना पट्टा निर्धारित है, यदि उससे अधिक खनन करते हुए पाया गया तो सम्बंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक पट्टा धारक यह सुनिश्चित करें कि खनन वाले स्थान पर पीटीजेट कैमरा, पिलर और तौल मशीन लगी होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने टाॅस्ट फोर्स का गठन किया है, जिसमें एसडीएम, एआरटीओ, एसीपी एवं खनन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग करें।
Comments