डीएम रविन्द्र कुमार ने राशन न देने पर कोटेदार पर लिखाया मुकदमा, कोटा किया निरस्त
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 6 April, 2020 15:24
- 4817
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव
उन्नाव।
डीएम रविन्द्र कुमार ने राशन न देने पर कोटेदार पर लिखाया मुकदमा, कोटा किया निरस्त
शुक्लागंज वार्ड नंबर 14 का भ्रष्ट कोटेदार विजय कुमार साहू की लगातार प्राप्त शिकायतों पर जनपद उन्नाव जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार जी से को तत्कालीन जाच करवा कर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने के लिए ज्ञापन दिया गया एवं जिला अधिकारी उन्नाव ने तात्कालिक ए आर वो को मौके पर टीम के साथ पहुचने का आदेश दिया तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय उन्नाव ने उसके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments