जिलाधिकारी ने तहसीलदार मोहनलालगंज राजेश विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 May, 2022 17:45
- 2913

PPN NEWS
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार मोहनलालगंज राजेश विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर परेड एवं बीटिंग द स्ट्रीट को उत्कृष्ट तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने का मिला इनाम
गणतंत्र दिवस समारोह-2022 के अवसर पर आयोजित परेड एवं बीटिंग द स्ट्रीट को सकुशल एवं उत्कृष्टता के साथ सम्पन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर मोहनलालगंज तहसील को भव्यता प्रदान करने वाले तहसीलदार मोहनलालगंज राजेश विश्वकर्मा के उत्कृष्ट कार्य की सराहना व प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
गौरतलब हो कि भारत में 1950 के दशक से प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले आयोजनों को अधिकारिक रूप से समापन की घोषणा बीटिंग द स्ट्रीट के रूप में 29 जनवरी को मनाई जाती है। इस दौरान 26 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक सभी सरकारी भवनों को रोशनी से सुंदरतापूर्वक सजाया संवारा जाता है। और राष्ट्रपति तीनों सेनाओं को अपनी बैरकों में लौटने की इजाजत देते हैं।
इसी कड़ी में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मोहनलालगंज तहसील को अत्यंत भव्य तरीके से सजाने संवारने में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तहसीलदार मोहनलालगंज राजेश विश्वकर्मा के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
वहीं जिलाधिकारी से सम्मान पाकर प्रफुल्लित तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि वह भविष्य में भी राष्ट्र निर्माण से जुड़े हर कार्य में हमेशा की तरह अपना हरसंभव बेहतर योगदान देते रहेंगें और राष्ट्र से जुड़े हर कार्य में सहयोग करेंगें। तहसीलदार मोहनलालगंज को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए जाने पर उपजिलाधिकारी शुभी सिंह व समस्त राजस्व कर्मचारियों ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी है।
Comments