कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण स्वास्थ्य सेवाएं,औद्योगिक इकाइयों आदि व्यवस्थाओं हेतू डीएम ने 9 समितियों का किया गठन

कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण स्वास्थ्य सेवाएं,औद्योगिक इकाइयों आदि व्यवस्थाओं हेतू डीएम ने 9 समितियों का किया गठन

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण स्वास्थ्य सेवाएं,औद्योगिक इकाइयों आदि व्यवस्थाओं हेतू डीएम ने 9 समितियों का किया गठन



रायबरेली-शासन के निर्देशों के क्रम में कोविड-19 द्वितीय लहर के परिप्रेक्ष्य में महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एम्बुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्वाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लोगों के आवागमन को नियंत्रित करने, इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने, चिकित्सा व चिकित्सा शिक्षा विभागों की इकाइयों द्वारा जनमानस को सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने, सभी औद्योगिक इकाइयों को संचालित रखने व वहाँ काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान तथा जन सामान्य से लगातार संवाद आदि महत्वपूर्ण कार्यों हेतु टीम-11 को पुनर्गठित करते हुए जनपद स्तर पर टीम-9 का गठन कर दिया गया है।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपद स्तर पर टीम 9 के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि स्वास्थ्य समिति के संबंध में सीएमओ अध्यक्ष व सदस्य सीएमएस, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कृष्णा सोनकर, फिजीशियन डॉ बीरबल व अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन डॉ पीके बैसवारा व दूसरी समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके चौधरी व सदस्य स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एसके पांडे व मेडिकल ऑफिसर आयुष डॉ अश्वनी बनाए गए हैं। शासन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर समन्वय स्थापित करना आदि कार्यों के लिए मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष व पीडी सदस्य बनाए गए हैं। औद्योगिक इकाइयों का संचालन आदि हेतु चौथी समिति के अध्यक्ष जिला विकास अधिकारी व सदस्य उपाध्यक्ष जिला उद्योग केंद्र पांचवी समिति गेहूं, किराना गो आश्रय स्थलों आदि के लिए एडीएम प्रशासन अध्यक्ष व सदस्य सीवीओ, डीएसओ, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक पीसीडीएफ बनाए गए हैं।

इसी प्रकार ऑक्सीजन की समुचित व समय से उपलब्ध कराने आदि व्यवस्था हेतु छठी समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जीत लाल सैनी अध्यक्ष व सदस्य एआरटी आदि व सातवी समिति प्रवासी कामगारों आदि हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अध्यक्ष व तीन सदस्य, आठवीं समिति कंटेनमेंट जोन में प्रभाव व्यवस्था, साप्ताहिक बंदी आदि व्यवस्थाओं हेतु पुलिस अधीक्षक अध्यक्ष व सदस्य अपर पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। 9वीं समिति नगरी है ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सेनेटाइजेशन, निगरानी समितियों को सक्रिय रखना, पेयजल आदि व्यवस्थाओं हेतु नगर मजिस्ट्रेट अध्यक्ष व सदस्य डीपीआरओ वाह अधिशासी अभियंता जल निगम बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी 9 समितियां को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने कार्यों का संपादन भली-भांति करके उसकी रिपोर्ट भी दे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *