अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस: दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाया शानदार हुनर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 December, 2025 17:19
- 65

रिपोर्ट निर्मल यादव
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस: दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाया शानदार हुनर
120 दिव्यांग बच्चों ने लखनऊ में आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साह से लिया भाग।
अधिकारियों ने बच्चों के हुनर की सराहना की और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया।
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर, 03 दिसम्बर 2025 को समग्र शिक्षा अभियान (समावेशी शिक्षा) के तहत बेसिक विद्यालय भरोसा, काकोरी में एक भव्य जनपद स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। लखनऊ के सभी विकासखंडों से आए 120 दिव्यांग बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ और उपस्थिति
कार्यक्रम की शुरुआत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) विपिन कुमार की मौजूदगी में रैली निकालकर की गई। रैली में दिव्यांग बच्चे, अभिभावक, शिक्षक, विशेष शिक्षक, व्यायाम शिक्षक और अनुदेशक शामिल थे। सभी ने “दिव्यांग हमारे अपने हैं, इनके भी कुछ सपने हैं” और "अक्षम-सक्षम एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान" जैसे नारे लगाए।
रैली के बाद BSA विपिन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) राजेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी (काकोरी व गोसाईगंज) रामराज, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), और प्रधानाध्यापक बेसिक विद्यालय भरोसा, वीरेंद्र सिंह ने माँ सरस्वती का माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
पीएम श्री विद्यालय खुशहालगंज और पानखेड़ा के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और मनमोहक लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैंसामऊ बीकेटी की दिव्यांग बालिका अवंतिका ने नारी सशक्तिकरण पर गीत गाया, जबकि प्राथमिक विद्यालय पालम नगर की दृष्टि बाधित बालिका समीरा ने 'मेरा प्यारा हिंदुस्तान' गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
खेलकूद प्रतियोगिताएँ
स्वल्पाहार के बाद खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छूकर-पहचानो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दशहरी की लक्ष्मी ने प्रथम, और प्राथमिक वर्ग में आलमनगर की दृष्टि बाधित समीरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार रहे:
मेहंदी प्रतियोगिता: प्रा वि भैंसामऊ की अवंतिका
सुलेख प्रतियोगिता: सरोजनी नगर के तनयआनंद
कुर्सी दौड़: मलिहाबाद का अनुज (प्रथम), इकरा (द्वितीय), रौनक (तृतीय)
रंगोली प्रतियोगिता: बक्शी का तालाब की अवंतिका (प्रथम), मलिहाबाद की नीलम (द्वितीय), प्रांशी (तृतीय)
100 मीटर दौड़ (बालक/बालिका): नगर क्षेत्र का सागर/गोसाईगंज की अनामिका
50 मीटर दौड़ (बालक/बालिका): सरोजनी नगर का अर्पित/मलिहाबाद की नीलम
मेढक दौड़ (बालक/बालिका): मोहनलालगंज का अनुराग/चिनहट की पायल
चम्मच दौड़ (बालक/बालिका): सरोजनी नगर का प्रिंस/नगर क्षेत्र की कामिनी गुप्ता
सभी बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
समापन और संबोधन
भोजन अवकाश के बाद दिव्यांग बच्चों ने गायन, नृत्य और नाटक की शानदार प्रस्तुतियां दीं। पुरस्कार वितरण से पूर्व, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह और रामराज ने बच्चों की सहभागिता को बढ़ाने पर जोर दिया, जबकि जिला समन्वयक संदीप तिवारी ने बच्चों को आर्शीवचन देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
पुरस्कार वितरण के समय प्रधानाध्यापक वीरेंद्र ने बच्चों, अभिभावकों और विशेष शिक्षकों के समर्पण की तारीफ की। जिला समन्वयक संदीप तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के हुनर को पहचान कर उन्हें आकाश की बुलंदियों पर पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने समावेशी शिक्षा की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। सभी विशेष शिक्षकों और व्यायाम शिक्षकों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे बच्चे और अभिभावक दोनों ही उत्साहित और प्रसन्नचित्त दिखे।
Comments