मंडलायुक्त ने फरियादियों की‌ सुनी शिकायतें

मंडलायुक्त ने फरियादियों की‌ सुनी शिकायतें

मंडलायुक्त ने फरियादियों की‌ सुनी शिकायतें

(मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त ने पहुंचकर सुनी फरियादियों की शिकायतें)

रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल 

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने एडीएम पूर्वी अमित कुमार व एसडीएम बृजेश वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा समेत अन्य विभागो के‌अधिकारियो की मौजदूगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकरवाला निस्तारण के निर्देश दियें।सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब से सभासदों ने शिकायत करते हुए बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले बीते दो तहसील दिवसो में ईओ मनीष राय की कार्यशैली एवं मनमानी के विरुद्ध  शिकायत की जिस पर एडीएम वित्त एवं राजस्व को जांच कर आख्या मांगी थी परन्तु अबतक तहसील दिवस की शिकायत में जांच आख्या रिपोर्ट नहीं लगाई गई है जिस पर मंडलायुक्त ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को शिकायती पत्र जांच आख्या रिपोर्ट मांगी है। दूसरी शिकायत बछरावां मदारपुर निवासी रामेश्वर सिंह ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उनका नाबालिग बेटा सूर्यांश सिंह सेना में भर्ती के लिए निगोहां स्थित 'द वर्ड फिटनेस जिम' जाता था। जिम संचालकों की लापरवाही से बेटे का हाथ टूट गया, लेकिन प्रतियोगिता जारी रही और उसे इलाज के बिना छोड़ दिया गया।जिस पर कार्यवाही की मांग करते हुए आरोप लगाया कि जिम अवैध रूप से चल रहा था जिस पर मंडलायुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। तीसरी शिकायत दिलीप कुमार निवासी भद्दी सिर्ष ने प्रार्थना पत्र दिया कि वर्ष नवंबर 2021, जून-जुलाई 2022, जनवरी व जुलाई 2023, और अक्टूबर 2024 से तहसील दिवसों में लगातार शिकायत दर्ज करवाई तथा उच्चाधिकारियों से भी मिल चुका है लेकिन उसे कब्जा नहीं मिला है चौथी शिकायत कमलकांत सिंह निवासी 12 पुराना हैदराबाद नियर कालकाकर हाउस लखनऊ में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी लालपुर में स्थित गाटा संख्या 227रकबा 0.125 हे० है, दिनांक 23/4/2024 को एसडीएम मोहनलालगंज ने आदेश जारी कर मेड़बन्दी कराने के लिए 6/5/2024 को निश्चित किया लेकिन अभी तक मेड़बन्दी नहीं हुई।पांचवी शिकायत गोविंदपुर गांव निवासी कलावती ने शिकायत करते हुए बताया कि वर्ष 2021 में आदेश के बाद भी जमीन की पैमाइश नहीं हुई जिसपर मंडलायुक्त डॉ रोशनड जैकब द्वारा मामले की जानकारी लेने पर वर्तमान और पूर्व कानू गो के पल्ला झाड़ने पर दोनों को फटकार लगाते हुए उन्होंने प्रार्थना पत्र पर एडवर्स एंट्री दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *