जनपद रायबरेली के 4 इंटर कॉलेज में सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल की 14 से 23 मई के मध्य होगी परीक्षाए
- Posted By: Abhishek Bajpai
- खबरें हटके
- Updated: 12 May, 2022 20:11
- 2153

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
जनपद रायबरेली के 4 इंटर कॉलेज में सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल की 14 से 23 मई के मध्य होगी परीक्षाए
रायबरेली/रजिस्ट्रार, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2022 की परीक्षा जनपद रायबरेली में पंजीकृत 1102 परीक्षार्थियों की परीक्षाएं चार परीक्षा केंद्रों पर होनी है। जिसमें राजकीय इण्टर कालेज, रायबरेली। राजकीय बालिका इण्टर कालेज, रायबरेली। राजकीय बालिका इण्टर कालेज, महराजगंज रायबरेली एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सलोन रायबरेली। पर 14 मई 2022 से 23 मई 2022 के मध्य दो पालियों प्रथम पाली 08ः00 से 11ः00 व द्वितीय पाली समय 2ः00 से 05ः00 बजे सम्पन्न होनी है।
Comments