बढ़ते हुवे डेंगू के बाद नकली प्लेटलेट्स मामले में अस्पताल
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 20 October, 2022 22:56
- 3152
 
 
                                                            PPN NEWS
प्रयागराज
जमन अब्बास की रिपोर्ट
बढ़ते हुवे डेंगू के बाद नकली प्लेटलेट्स मामले में अस्पताल सील
प्रयागराज नकली प्लेटलेट्स मामले में एक अस्पताल को जांच तक सील कर दिया गया है। 11 अक्टूबर को एक मरीज डेंगू का ग्लोबल हॉस्पिटल धूमनगंज में भर्ती हुआ था।
प्लेटलेट्स नीचे आने पर अस्पताल ने परिजनों से प्लेटलेट्स की मांग की थी जिसे सरकारी अस्पताल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के पर्चे वाले प्लेटलेट्स अस्पताल को दिया गया।
जब प्लेटलेट्स मरीज को चढ़ाया गया तो उसे दिक्कत हुई बाद में उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया जहां 2 दिन बाद मौत हो गई इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि प्लेटलेट्स की जगह मुसम्मी का जूस चढ़ा दिया गया।
मीडिया में हल्ला होने के बाद जांच टीम ने आज प्राथमिक जांच की और जब तक जांच पूरी ना हो तब तक अस्पताल को सील कर दिया गया।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments