डीसीपी ने थानेदारों के साथ बैठक कर अपराधो की समीक्षा,कसे पेंच
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 December, 2024 02:04
- 212

डीसीपी ने थानेदारों के साथ बैठक कर अपराधो की समीक्षा,कसे पेंच
मोहनलालगंज। दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर शुक्रवार को डीसीपी केशव कुमार ने सभी एसीपी व थानेदारो के साथ बैठक कर अपराधो की समीक्षा की।उन्होने बैठक में मौजूद थानेदारों से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व घटनाओं के खुलासे पर जोर दिया। कहा कि रात्रि गश्त बढ़ा कर अपराध पर काबू किया जाए।शुक्रवार दोपहर तीन बजे शुरू हुई मीटिंग लगभग तीन घंटे तक चली। इस दौरान डीसीपी केशव कुमार ने थानावार अपराध की समीक्षा की। प्रत्येक थानेदार से उनके थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि विवेचना करने में कोई हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए तथा समय रहते अदालत में चार्जशीट दाखिल करें। उन्होंने कहा कि जो घटनाएं लंबित हैं उनका शीघ्र खुलासा किया जाए। अवैध शराब बनाने-बेचने समेत मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिये थानेदारो को कड़े निर्देश दिये।महिला अपराधो से जुड़ी शिकायतों के मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। डीसीपी ने एसीपी ओर थानेदारों को रोजाना कस्बो,मुख्य बाजारो,चौराहो समेत गांवो में पैदल मार्च कर आम जनमानस से सवांद कर सुरक्षा का अहसास कराने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा प्रतिदिन अभियान चलाकर वाहनों के चेकिगं के साथ सदिग्धं व्यक्तियों की तलाशी लें
वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी पर जोर देते कहा कि अभियान चलाकर पुलिस वांछित व जिला बदर बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछ भेजे। जनता को बेहतर पुलिसिंग देने के लिए अपराध नियंत्रण बेहद जरुरी है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाए।उन्होंने थानेदारों से कहा कि वह बेहतर परिणाम दे।बैठक में एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा,एसीपी गोसाईगंज किरण यादव सहित सभी थानो के प्रभारी मौजूद रहे।
Comments