डीबीटी के माध्यम से 1 करोड़ से अधिक बच्चों को ₹1,200 की धनराशि दी गई

डीबीटी के माध्यम से 1 करोड़ से अधिक बच्चों को ₹1,200 की धनराशि दी गई

PPN NEWS

लखनऊ, 26 मई।

अब उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बन चुकी है ‘मॉडल फॉर इंडिया’: संदीप सिंह


यूपी की शिक्षा व्यवस्था अब केवल योजनाओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह जनविश्वास और भविष्य निर्माण की मजबूत नींव बन चुकी है। लोक भवन में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के शुभारम्भ, शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन समारोह में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था देश के लिए एक मॉडल बन चुकी है।


मंत्री ने कहा कि बीते आठ वर्षों में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग ने जो कार्य किए हैं, वे केवल आंकड़ों की गिनती नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाने की ठोस योजना हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 1,32,852 परिषदीय विद्यालयों को 11,000 करोड़ रुपये की लागत से नया स्वरूप दिया गया है। 2017 में जहां केवल 36% स्कूल ही निर्धारित मानकों पर खरे उतरते थे, वहीं आज यह आंकड़ा 96% से ऊपर पहुंच चुका है। 


उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश शिक्षा में देश के अग्रणी राज्यों में है। यह केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि सशक्त, समावेशी और शिक्षित समाज के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को इंटरमीडिएट स्तर तक उच्चीकृत किया गया, जिनमें से 683 में स्मार्ट क्लास, ICT लैब, अतिरिक्त कक्ष और छात्रावास का निर्माण हो चुका है। IIT गांधीनगर के सहयोग से 'क्यूरियोसिटी कार्यक्रम' की शुरुआत भी की गई है।


मंत्री ने कहा कि NCERT आधारित पाठ्यक्रम SCERT के माध्यम से लागू किया गया है और पाठ्यपुस्तकों की समय से आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। 'लर्निंग बाय डूइंग' कार्यक्रम के तहत 2274 विद्यालयों में चार ट्रेड्स और 205 टूल्स से बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान दिया जा रहा है।


गर्मी की छुट्टियों में भी सीख रहे बच्चे

उन्होंने बताया कि 21 मई से 10 जून तक चलने वाले समर कैंप में छात्रों को जीवन कौशल और रचनात्मकता से जुड़े विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसमें शिक्षकों व शिक्षामित्रों को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।


बेसिक मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 1-2 के लिए 'निपुण लक्ष्य ऐप' और कक्षा 3-12 के लिए 'निपुण प्लस ऐप' लॉन्च किया गया है। डीबीटी के माध्यम से 1 करोड़ से अधिक बच्चों को ₹1,200 की धनराशि दी गई। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय योजना के तहत 447.80 करोड़ रुपये का बजट और 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालयों का शिलान्यास हुआ।


मंत्री ने बताया कि 6 लाख से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। 18,381 स्मार्ट क्लास, 880 ICT लैब और 2,61,530 टैबलेट वितरित किए गए हैं। 12.25 लाख पारदर्शी भर्तियाँ और 500 से अधिक शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानांतरण भी संपन्न हुआ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *