कुड़िया घाट पर 'सेवा पर्व' का आयोजन, योग और स्वच्छता का दिया संदेश

कुड़िया घाट पर 'सेवा पर्व' का आयोजन, योग और स्वच्छता का दिया संदेश

लखनऊ। लखनऊ के कुड़िया घाट पर सोमवार को 'सेवा पर्व 2025' के अवसर पर अवध वन प्रभाग द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएफओ लखनऊ, श्री सितांशु पांडे ने की, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य योग, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।


​सुबह की शुरुआत योग गुरु कुलदीप के नेतृत्व में सामूहिक योगाभ्यास से हुई। इस सत्र में प्रतिभागियों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया गया, जिसने एक स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया। योगाभ्यास के बाद, 'प्लॉग रन' सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सभी ने दौड़ते हुए घाट और उसके आसपास के इलाके से प्लास्टिक और अन्य कचरा इकट्ठा किया। इस अनोखे प्रयास ने लोगों को स्वच्छता के प्रति उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया।


​इसके साथ ही, एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें प्रतिभागियों और स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के माध्यम से लोगों को नियमित जांच के महत्व और बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।


​इस मौके पर डीएफओ लखनऊ श्री सितांशु पांडे ने कहा, "सेवा पर्व केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह प्रकृति और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का सामूहिक उत्सव है। योग, स्वच्छता और स्वास्थ्य ही हमारी असली शक्ति है।" कार्यक्रम में सिटी रेंज स्टाफ, जिला परियोजना अधिकारी (लखनऊ) श्री शिवांग वर्मा और डिप्टी रेंजर अंकित शुक्ला सहित कई अधिकारियों, पर्यावरण कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस सफल आयोजन ने यह साबित किया कि जब प्रशासन और आम लोग मिलकर काम करते हैं, तो जागरूकता का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *