डी एस ओ साहब और डीएम साहब जरा तहसील कलान के पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर नजर डालिए
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 November, 2021 17:12
- 1241

PPN NEWS
शाहजहांपुर
डी एस ओ साहब और डीएम साहब जरा तहसील कलान के पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर नजर डालिए
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
कई दिनों से नहीं खुल रहा पूर्ति निरीक्षक कार्यलय क्षेत्र वासी परेशान
शाहजहांपुर के तहसील कलान में पूर्ति निरीक्षक कार्यालय कई दिनों नहीं खुल रहा है जिससे तहसील कलान क्षेत्र के लोग परेशान हैं। कोई ब्यक्ति राशन कार्ड में युनिट बढ़वाने के लिए आता है तो कोई बनबाने के लिए लेकिन कार्यालय बंद होने की बजह से लोगों को घर वापस लौटना पडता है।
जिम्मेदार अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है। वही जब पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के सामने खड़े लोगों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हमारे लिए राशन कार्ड में युनिट बढ़वाने के लिए पन्द्रह दिन आफिस के चक्कर लगा रहा हूँ लेकिन ये आफिस हमे बंद ही मिलता है और ना ही कोई साहब मिलते हैं।
हम लोगो के राशन कार्ड नही बन पा रहे हैं और नहीं तो युनिट ही कार्ड में जुड पा रहे हैं। डी एस ओ साहब और डीएम साहब जरा तहसील कलान के पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर नजर डालिए नहीं खुल रहा है। कई दिनों से कार्यालय और राशन से संबंधित कोई काम नहीं हो रहा है।
लेकिन अब देखना यह है कि खबर चलने के बाद भी क्या पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के साहब कार्यालय को खोलेंगे या नहीं
Comments