डी एम् ने लेखपाल व अन्य विभाग के शासकीय कर्मियों एवम् कोटेदारों को अनावश्यक रोकने के लिए एस पी को लिखा पत्र
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 April, 2020 23:47
- 798

डी एम् ने लेखपाल व अन्य विभाग के शासकीय कर्मियों एवम् कोटेदारों को अनावश्यक रोकने के लिए एस पी को लिखा पत्र
पी पी एन न्यूज
Report , कमलेन्द्र सिंह
बिंदकी/फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अपने पत्रांक संख्या 421 में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को लिखा है कि कोविड -19 की रोकथाम के लिए जिले व तहसील के प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा लेखपालों व अन्य विभाग के शासकीय कर्मियों एवम् कोटेदारों को रोककर बैठा लिया जाता है।कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सक्षम अधिकारियों द्वारा निर्गत किए गए पास दिखाने के बावजूद पुलिस कर्मियों द्वारा असंसदीय व अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उनसे अभद्रता की जाती है। कोरोना वायरस( कोविड़- 19) महामारी को दूर करने के लिए जिस प्रकार से पुलिस कर्मी समाज की व्यवस्था के लिए खड़े रहते हैं, ठीक उसी प्रकार से लेखपाल, कोटेदार व अन्य शासकीय कर्मी अपने अपने विभाग से सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन हेतु कार्य करते हैं। उन्होंने यह इस्पस्ट करते हुए कहा कि उक्त सभी कोटेदारों, शासकीय कर्मचारियों एवम् लेखपालों को रोंकनें व अभद्रता का परिचय देने से शांति व्यवस्था भंग होती है और अनावश्यक उच्चाधिकारियों को मामले में हस्तक्षेप करने हेतु बाध्य होना पड़ता है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से जिले के सभी थाना प्रभारियों चौकी प्रभारी आदि को तत्काल यह सूचना भेजने की अपील की है कि अनावश्यक कोटेदारों, लेखपालों एवम् शासकीय कर्मचारियों को उनके द्वारा दिखाए गए पास, कोटा मशीन, कोटा कार्ड आदि को सही मानते हुए उनके कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा न हो, उन्हें तत्काल आने जाने की अनुमति दिया जाए।साथ ही उनके साथ किसी भी दंडात्मक कार्यवाही व अभद्र भाषा का प्रयोग न किया जाए।
Comments