क्रिएटिव माइंड एनजीओ द्वारा स्पेशल बच्चों के लिए नाइटी डांडिया कार्यक्रम रखा गया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 October, 2022 21:17
- 515

PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट, आक़िल अहमद
क्रिएटिव माइंड एनजीओ द्वारा स्पेशल बच्चों के लिए नाइटी डांडिया कार्यक्रम रखा गया
राजधानी लखनऊ में आज गांधी जयंती के अवसर पर वैदिक गार्डन में क्रिएटिव माइंड एनजीओ के द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें महिलाओं के स्पेशल बच्चों ने ही नही बल्की उनके मां बाप और संस्था के टीचर्स ने भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
करवा चौथ के अवसर पर डांडिया नाइट का प्रोग्राम रखा गया क्रिएटिव माइंड ऐसी संस्था है जो स्पेशल बच्चों के लिए पिछले 10 सालों से लगातार बिना रुके काम करती आ रही है ।
क्रिएटिव माइंड की फाउंडर डॉ प्रियंका सिंह ने कहा कि क्रिएटिव माइंड का ख्याल 2009 से मेरे मन में चल रहा था हिम्मत नहीं जुटा पाई बड़े बच्चों के उपचार में लगी रही मगर लखनऊ में एक बड़े सीनियर डॉ 14 साल की बच्ची ने मेरे आगे बढ़ने में मदद की है।
मैंने हर जगह अपने सेंटर डाले हैं बहुत सी ऐसी थेरेपी हैं जो लखनऊ क्या इंडिया में भी नहीं है । मां-बाप बहुत कंफ्यूज रहते हैं किस थैरेपी पर जाएं । मैं इस नई ऊर्जा के साथ ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करूंगी ताकि उसके बच्चों को पता चले क्या प्रॉब्लम है क्या इलाज करना चाहिए।
Comments