दृढ़ इच्‍छा शक्ति से यूपी की सरकार ने कोरोना पर पाया काबू

दृढ़ इच्‍छा शक्ति से यूपी की सरकार ने कोरोना पर पाया काबू

PPN NEWS

दृढ़ इच्‍छा शक्ति से यूपी की सरकार ने कोरोना पर पाया काबू

लखनऊ, 18 फरवरी।

वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्‍व को व्‍यापक रूप से प्रभावित किया। कोरोना की चपेट में देश व सर्वाधिक आबादी वाला उत्‍तर प्रदेश भी आया पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने सधी हुई रणनीति से कोरोना संकट काल का डट कर सामना करते हुए इसे प्रभावी रूप से नियंत्रित करने में अद्भुत सफलता हासिल की। 

 उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट काल में दृढ़ इच्‍छा शक्ति, परिपक्‍वता, कौशल, संवेदनशीलता एवं सामूहिक भावना के साथ इसके संक्रमण को नियंत्रित किया। इसकी सरहाना प्रधानमंत्री व विश्‍व स्‍वास्‍थ संगठन ने भी की है।

कोविड काल में लॉकडाउन के दौरान उत्‍तर प्रदेश सरकार ने सभी महत्‍वपूर्ण कार्यों की निरंतरता को प्रभावित किए बिना प्रदेश में समस्‍त सरकारी कार्मिकों के वेतन का भुगतान किया गया। सर्वाधिक आबादी वाले उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच को शून्‍य से दो लाख प्रतिदिन पहुंचाने में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की क्रमशः 125 और 104 लैब्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके साथ ही प्रदेश में कोविड रोगियों के लिए 1.5 लाख से अधिक बेड्स और प्रत्‍येक जनपद में आईसीयू की व्‍यवस्‍था कर कोरोना प्रबंध में सफलता हासिल की है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में वृहद स्‍तर पर तेजी से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की कुशल रणनीति का परिणाम है कि आज राष्‍ट्रीय व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रदेश सरकार की सरहाना हो रही है। देश ने दो स्‍वदेशी  वैक्‍सीन को लांच कर देश में युद्ध स्‍तर पर टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की। अन्‍य मित्र देशों को भी वैक्‍सीन दी जा रही है।


संक्रमण की रोकथाम संग कठिन समय में बड़े पैमाने पर की गई व्‍यवस्‍था


 प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के दौरान प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को सभी तरह की सुविधाएं पहुंचाई। जिसके तहत परिवहन निगम की बसों के जरिए लगभग 40 लाख प्रवासी कामगरों व श्रमिकों को उनके गृह जनपदों तक भेजने, चिकित्‍सकीय सुविधाएं उपलब्‍ध कराने व उनको स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगार दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर व्‍यवस्‍था की गई। इसके साथ ही प्रवासी श्रमिकों को राशन किट वितरण के साथ ही आर्थिक सहायता देते हुए प्रति श्रमिक एक हजार रुपए की धनराशि भी ऑनलाइन माध्‍यम से दी गई। राजस्‍थान के जनपद कोटा व प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 26 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को सकुशल उनके गृह जनपद तक पहुंचाने का कार्य भी प्रदेश सरकार ने किया।

कोरोना संकट के दौरान हेल्‍थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स ने कानून व्‍यवस्‍था, सफाई व्‍यवस्‍था, आवश्‍यक वस्‍तुओं के परिवहन व लोक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े हुए स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों व कोरोना योद्धाओं का सराहनीय योगदान रहा।

(राज्यपाल के अभिभाषण से)

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *