कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने यू पी में रखा क़दम

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने यू पी में रखा क़दम

prakash prabhaw news

मेरठ.

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने यू पी में रखा क़दम 

कोरोना वायरस (Corona virus) के नए स्ट्रेन (Strain) ने दुनिया में अपनी दहशत फैला रक्खी है, भारत भी अब इस नए स्ट्रेन से अछूता नहीं रह गया है।  उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में ब्रिटेन से आये परिवार के एक सदस्‍य में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है।दरअसल ब्रिटेन से भारत वापस आने वाले इस परिवार में दम्पत्ति समेत एक बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। फिलाहल एहतियात के तौर पर बच्ची के ताई और ताऊ के सैंपल भी दिल्ली भेजे गए । वही 4 लोगों के सैंपल में से 2 साल की बच्ची की रिपोर्ट में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है ।


जानकारी के अनुसार बच्ची के माता-पिता भी कोरोना संक्रमित हैं लेकिन उनमें कोरोना का नया स्ट्रेन नहीं मिला है । वहीं, 2 साल की बच्ची में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने इलाके के 100 लोगों की अब तक जांच कराई है, जिसमें से 70 की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये एक राहत भरी खबर है स्वस्थ विभाग के लिए।  


फिलहाल स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट  है । वही प्रशासन ने कहा गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में लंदन से मेरठ 90 यात्री लौटे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर की आधी रात तक ब्रिटेन से आए करीब 33,000 यात्री विभिन्न भारतीय हवाई अड्डों पर उतरे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *