कोरोना वायरस: पीलीभीत के अमरिया को बनाया गया पहला हॉटस्पॉट क्षेत्र
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 April, 2020 18:04
- 2783

Prakash prabhaw news
पीलीभीत न्यूज
कोरोना वायरस: पीलीभीत के अमरिया को बनाया गया पहला हॉटस्पॉट क्षेत्र
पीलीभीत(नीलेश चतुर्वेदी) : जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिले के अमरिया तहसील के कस्बे में कोरोना वायरस पॉजिटिव के दो केस मिले थे, इसलिए इसे हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाया गया है. जनपद की अमरिया तहसील क्षेत्र को कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हॉटस्पॉट बनाया गया है, क्योंकि उमरा करके 37 लोग यहां पर सऊदी अरब से वापस आए थे, जिसके बाद जांच में मां और बेटे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसमें मां पूरी तरह स्वस्थ होकर घर वापस लौट गई है. वहीं बेटा अभी भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है, जिसकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है और फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है. अमरिया तहसील क्षेत्र से लगातार दो कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने और सबसे अधिक होम क्वारंटाइन होने के चलते पूरे क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाया गया है, जिसमें प्रशासन और पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं।
फोन पर मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर पीलीभीत के अमरिया तहसील को हॉटस्पॉट बनाया गया है।
Comments