कोरोना वायरस 43 व्यक्ति पाजिटिव, सम्पर्क आने वाले जनपद में 514 व्यक्तियों में 371 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव, 100 रिपोर्ट शेष

कोरोना वायरस 43 व्यक्ति पाजिटिव, सम्पर्क आने वाले जनपद में 514 व्यक्तियों में 371 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव, 100 रिपोर्ट शेष

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी


कोरोना वायरस 43 व्यक्ति पाजिटिव, सम्पर्क आने वाले जनपद में 514 व्यक्तियों में 371 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव, 100 रिपोर्ट शेष


हॉट-स्पाट क्षेत्र में आवश्यक वस्तु की डोर-टू-डोर सप्लाई की पुख्ता व्यवस्था 


हॉट-स्टाप क्षेत्र में 154 गाडियों का चालान, 39 वाहन ज़ब्त, 3 एफआईआर दर्ज, लॉकडाउन के दौरान 2429 वाहनों का चालान, 324 वाहन सीज, 333800 शमन शुल्क वसूली : शुभ्रा 


समाजिक दूरी व लॉकडाउन का कड़ाई से कराया जा रहा है पालन : डीएम


रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोविड-19 के अंतर्गत रायबरेली जनपद के मोहल्ला खालीसहाट कोतवाली नगर, ग्राम थुलेण्डी थाना बछरावां, ग्राम रसूलपुर थाना बछरावा, दर्जी मोहल्ला कस्बा ऊंचाहार, ग्राम पीठा पट्टी थाना ऊंचाहार, मदरसा इस्लामिया कस्बा सलोन को हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया है संपूर्ण जनपद में विशेष रूप से हॉट-स्पॉट क्षेत्र में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर सेनेटाइज कराया जा रहा है। नगर पालिका की टीमों द्वारा निरंतर साफ सफाई की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों और पुलिस विभाग की रैपिड एक्शन टीमों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर लोगों की चिकित्सीय जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्र में व्यक्तियों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है। आम जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉकडाउन का पालन करने के प्रति जागरूक तथा अपने स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।लॉकडाउन के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इस हेतु आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई की व्यवस्था की गयी है। इस व्यवस्था के अंतर्गत दुग्ध आपूर्ति हेतु 39 वाहन, राशन हेतु 29 वाहन, तथा फल एवं सब्जी हेतु 77 ई-रिक्शा/ठेलों की व्यवस्था की गयी है तथा आम जनमानस के लिए डोर-टू-डोर एटीएम मोबाइल तथा पोस्ट ऑफिस (ए0ई0पी0एस0) के माध्यम से भी धन निकासी की व्यवस्था करायी गयी है। खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत निशुल्क खाद्य सामग्री का सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराते हुए डोर-टू-डोर वितरण किया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के इमीडिएट एवं द्वितीय कांटेक्ट चिन्हाकन की कार्यवाही प्रचलित है। जनपद के हॉट-स्पॉटस चिन्हाकंन के आधार पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करायी जा रही है। जनपद से अब तक कुल 514 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव के 43 व्यक्ति पाये गये हैं एवं 371 निगेटिव पाए गए हैं तथा 100 रिपोर्ट अप्राप्त है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव के प्रथम और द्वितीय कांटेक्ट सहित आवश्यकतानुसार अब तक कुल 514 व्यक्तियों को कोरेंटाइन कराया जा चुका है।हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसके अंतर्गत अब तक कुल 154 गाडि़यों का चालान किया गया है, 39 वाहनों को जब्त किया गया है तथा 188 आईपीसी के अंतर्गत 03 एफआईआर पंजीकृत की गयी हैं। जनपद में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने हेतु गठित प्रवर्तन टीमों द्वारा जांच एवं निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत उचित दर विक्रेता 18 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 17 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं। साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद में अब तक कुल 120 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं, 2429 वाहनों का चालान किया गया है, 324 वाहन सीज किये गये हैं तथा 3,33,800 रुपए समन शुल्क की वसूली की गई है।लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सूचना/शिकायतों के निवारण एवं निस्तारण करने तथा आवश्यक वस्तुओं को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु इन्टीग्रेटेड कंटोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिसका मो0नं0 0535-2203320, 535-2703108 है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो नियमित भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षण एंव जन सुविधाओं की आपूर्ति एवं लॉक-डाउन की स्थिति पर निरंतर सतर्क दृष्टि रख रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *