ग्रेटर नोएडा के दो साल के बच्चे में भी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 March, 2020 20:55
- 2016

ग्रेटर नोएडा के दो साल के बच्चे में भी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया
ग्रेटर नोएडा के एक दो साल के बच्चे में भी कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस प्रकार गौतम बुध नगर में कोरोना के संक्रमण के 37 लोगो संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जिस दो साल के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है उसके पिता में तीन दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद बच्चे के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए थे।
वीओ : ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन सेक्टर में रहने वाले एक व्यक्ति को तीन दिन पूर्व कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जोकि नोएडा सेक्टर 135 की सीज फायर कंपनी के कर्मचारी हैं और कंपनी में लंदन से आए ऑडिटर मिस्टर जॉन के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे। ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन में रहने वाले इस कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सेक्टर को सील कर दिया गया था और उनके परिवार के अन्य लोगों के भी नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें उनका एक दो साल का बच्चा भी था। दादरी सीएचसी प्रभारी डॉ अमित चौधरी के मुताबिक सोमवार को उस बच्चे की भी जांच रिपोर्ट आ गई है। जिसमें बच्चे को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है।
Comments