गणतंत्र दिवस के परेड में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंडलायुक्त ने पुरस्कार से किया सम्मानित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 February, 2024 23:44
- 296

PPN NEWS
लखनऊ 03फरवरी2024
गणतंत्र दिवस के परेड में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंडलायुक्त ने पुरस्कार से किया सम्मानित
अटल आवासीय विद्यालय, सिठौली कलां, लखनऊ में मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने 75वें गणतंत्र दिवस के परेड और सास्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर तृतीय स्थान प्राप्त किये 122 विद्यार्थियों को प्रशस्तिपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त का विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह द्वारा स्वागत किया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान, पुष्प वर्षा व करतल ध्वनि से पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की प्रगति एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहयोग व कुशल मार्गदर्शन के लिए मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब के कार्यों व व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि यह आपका हमारे विद्यालय में लगातार चौथी बार बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए आगमन हुआ क्योकि आपका जीवन व्यस्तम है फिर भी आप विद्यालय के लिए समय अवश्य निकालती है। उसके लिए हम अपने विद्यालय परिवार की तरफ से शुक्रगुजार है तथा बच्चों की प्रगति यथा शैक्षिक, शारीरिक, मानसिक विकास के सम्बन्ध में भी मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया।
मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए 75वें गणतंत्र दिवस की परेड, जो कि लखनऊ में आयोजित की गयी थी, उसमे साहस य लगन से भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नन्हे-मुन्हे बच्चों को प्रशस्ति पत्र व एजुकेशनल किट देकर उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रशंसा की, तथा विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से विभिन्न स्थानों से वेडोल पत्थर से सुन्दर इमारत तैयार होती है उसी प्रकार विभिन्न परिवेश से आकर आपके चेहरे पर जो रौनक, ताजगी, एवं शैक्षिक उन्नति दिखाई दे रही है निश्चित ही आप अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। ऐसी मेरी कामना है कि आप सब जीवन में ईमानदार व परिश्रमी बने।
विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, अनुसाशन, लगन व इनके परिश्रम का विश्लेषण कर मण्डलायुक्त ने कहा कि मुझे आप सब से काफी लगाव है और मुझे विश्वास है कि आप देश के आदर्श नागरिक बनेंगें तथा नि:सन्देह आप में से ही उच्च अधिकारी, इंजीनियर, डॉक्टर आदि बनेंगें और अपने माँ बाप, गाव मोहल्ला, शहर का नाम रोशन कर देश की सेवा करेंगे। मैं काफी व्यस्त रहती हूँ परन्तु फिर भी आप लोगो के लिए समय अवश्य निकाल कर मिलने आ जाती हूँ। मण्डलायुक्त ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह की विद्यालय के प्रति सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की।
Comments