सीएमओ एसके रावत ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद्र का निरीक्षण, सारी व्यवस्थाएं मिलीं चुस्त दुरुस्त
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 May, 2020 16:39
- 2550

Prakash prabhaw news
Reporter-arvind
सीएमओ एसके रावत ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद्र का निरीक्षण, सारी व्यवस्थाएं मिलीं चुस्त दुरुस्त
आज सीएमओ एस के रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्हें सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त मिलीं। कोरोना महामारी से बचाव की दृष्टि से सीएमओ एस के रावत ने सीएचसी अहिरोरी का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने स्टॉफ से बातचीत करके वहां का हाल जाना।
उन्होंने पल्स मीटर, थर्मल गन, पीपीई किट, सेफ ड्रिंकिंग वाटर, थ्री लेयर मास्क आदि चीजों का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने डॉ. मनोज सिंह, डॉ. एलेक्स, डॉ. क्रांति, अर्चना, पंकज, सर्वेश कुमार व दीपक सिंह सहित स्टॉफ के लोगों से बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने थर्मल स्कैनिंग करने वाली टीम के डॉ. अर्चना, जगदीश कुमार, अनुज, शिवम व एसपी गौतम से बातचीत करके क्षेत्र का हाल जाना। उन्होंने टीम को निर्देश दिए कि कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर क्षेत्र के लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक रहें और लोगों को जागरूक करते रहें। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की ढ़ील न दें।
Comments