सावधानी बरत कर संक्रामक रोगों को किया जा सकता है नियंत्रित : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

सावधानी बरत कर संक्रामक रोगों को किया जा सकता है नियंत्रित :  मुख्य चिकित्सा अधिकारी

PPN NEWS

लखनऊ।

रिपोर्ट, अमित श्रीवास्तव

  • महापौर ने जानकीपुरम विस्तार सेक्टर सात का  किया भ्रमण 

लखनऊ, 29 अगस्त 2025 


जानकीपुरम विस्तार सेक्टर सात  का शुक्रवार को महापौर श्रीमती सुषर्मा खर्कवाल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह तथा नगर आयुक्त,  नगर निगम,  द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण किया गया तथा क्षेत्रवासियों से बातचीत कर जानकारी ली गयी । 


वर्षा ऋतु शुरू होते ही डायरिया, वेक्टर जनित रोगों एवं अन्य संक्रामक रोगो के फैलने की संभावना बनी रहती है | इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह ने सर्वसाधारण से अपील की है कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर इन बीमारियों पर नियन्त्रण एवं रोकथाम रखा जा सकता है। 

1. खाना बनाने व खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोयें । इसके साथ ही दिन में कई बार साबुन से हाथ को धोये। 

2. ताजा पके हुये भोजन का ही सेवन करें। 

3. बासी भोजन एवं कटे फल के सेवन से बचें। 

4. बाहर खुले में रखे खाद्य सामग्री, कटे हुए फल आदि के सेवन से भी बचें। 

5. पीने के पानी के प्रति विशेष सावधानी बरते। 

6. पीने के पानी को 15-20 मिनट तक उबालने के बाद ठण्डा करके सेवन करें। 

7. घर में किसी सदस्य में उल्टी-दस्त के लक्षण दिखायी देने पर ओ0आर0एस0 का घोल बनाकर तुरन्त देना शुरू करें तथा उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। 

8. परिवार के वृद्धजनों एवं बच्चों का खान-पान एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे। 

9. यदि घर से बाहर जा रहे हो तो पानी पीकर निकलें एवं घर से साफ पीने का पानी साथ लेकर जायें। 

वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए  क्या करें, क्या न करें “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा

मच्छरों का प्रजनन रोकने के उपाय

1. घर के अंदर व आस-पास पानी जमा न होने दें। 

2. वाटर टैंक व कंटेनरों,  पानी से भरे हुए बर्तनों आदि को ढंक कर रखें।

3. हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोंछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लायें। 

5. अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। 

6. बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।

स्वयं बचाव के उपाय

1. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। 

2. पूरी बांह के कपड़े पहने।

3. मच्छर रोधी क्रीम लगायें। 

4. बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें । 

5. दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहने 

6. बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करे।

क्या न करें- 

1. घर मे या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें।

2. टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दें और न ही घर के पास उन्हें फेकें |  उक्त चीजों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराएँ जिससे कि  उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।

3. बुखार होने पर स्वंय से दवा न करें, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।

4. मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी, सहयोग एवं सहायता के लिए  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय  कन्ट्रोल रूम में  नम्बर 0522-2622080 संपर्क कर सकते हैं।


इसके साथ ही जानकीपुरम सेक्टर तीन में डॉ नरेंद्र बहादुर सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ, चिकित्सा अधीक्षक, अलीगंज डॉ. विनय कुमार,  डा. संदीप प्रताप सिंह, द्वारा  भ्रमण किया गया। क्षेत्र में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम, लखनऊ की टीम द्वारा क्षेत्र में 103 घरों का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र में स्थापित कैम्प में 08 मरीजों को देखा गया है, जिसमें से 02 मरीजों को ट्रामा सेन्टर जानकीपुरम, लखनऊ में भर्ती कराया गया। 

क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव एवं जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा क्षेत्र में एण्टी लार्वा रसायन का छिडकाव भी किया गया। क्षेत्र की स्थिति नियन्त्रण में है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *