भले किसी के पेट में दर्द हो लेकिन आप बुलाओगे तो मैं आऊंगा- मोहन यादव -मुख्यमंत्री

भले किसी के पेट में दर्द हो लेकिन आप बुलाओगे तो मैं आऊंगा- मोहन यादव -मुख्यमंत्री

PPN NEWS

लखनऊ

रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला

भले किसी के पेट में दर्द हो लेकिन आप बुलाओगे तो मैं आऊंगा- मोहन यादव -मुख्यमंत्री



 यूपी में एक परिवार कर रहा यादव समाज का शोषण- मोहन यादव


मोहन यादव के जरिए सपा के यादव वोट बैंक में सेंध लगाने की जुगत मे बीजेपी



समाजवादी पार्टी (सपा) के यादव वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को उत्तर प्रदेश में सक्रिय किया जा रहा है, पार्टी की इस योजना के तहत रविवार को मोहन यादव लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र में आयोजित यादव महाकुंभ में हिस्सा लेने पहुंचे थे, खराब मौसम और बारिश के बीच उन्होंने यादव महाकुम्भ में सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा, उन्होने कहा हमें बताया गया कि यूपी में यादव समाज किसी एक परिवार तक सिमटा हुआ है। इस परिवार ने यादवों की राजनीति की और वोटबैंक हथियाया, लेकिन यादव समाज के लिए इस परिवार ने क्या किया? यह सवाल अब पूछे जाने की जरूरत है? यह वही लोग हैं जिनको मेरे सीएम बनने पर खुशी नहीं हुई बल्कि उनके पेट में दर्द हुआ. ऐसे लोगो ने यादव समाज का शोषण कर उन्हे गुलाम बना रखा है। यादव समाज को इस परिवार से सवाल पूछने की जरूरत है।


मेरे परिवार से न कोई सांसद न कोई विधायक तब भी मुझे सीधा मुख्यमंत्री बना दिया गया। कई लोगों के पेट दुख रहे हैं। मुझे नाम लेने में कष्ट होता है संकोच होता है। कृष्ण ने तो राजनीति के घर को नही आने दिया लेकिन यहां तो इस कार्यक्रम को खराब करने के लिए एक सभा करने लगे,दरवाजा बंद करके परिवार को बढ़ाओगे तो अगली बार मौका नहीं मिलेगा समझ जाओ,यूपी से मेरा नाता है,समाज का बड़ा कार्यक्रम था मैं आया हूं,शिक्षा को लेकर मैने समाज से आग्रह किया हैं,लोकतंत्र में सबको मौका मिल सकता है इसका उदाहरण मैं हूं,मथुरा में अगर भगवान मुस्कुराएंगे नही तो अधूरा सा लगेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *