प्रभु यीशु मसीह पापों के उद्धार के लिए इस दुनिया में पैदा हुए- पादरी डॉ. मॉरिस कुमार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 December, 2024 14:14
- 234

PPN NEWS
लखनऊ।
असेम्बली ऑफ बिलीवर्स चर्च अलीगंज में क्रिसमस इफिसियन किड्स सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 3 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों ने क्रिसमस कैरोल एन भजन गायन में भाग लिया । इस गायन प्रतियोगिता में लगभग 45 बच्चों ने भाग लिया ।
पादरी डॉ. मॉरिस कुमार ने बच्चों और उनके माता-पिता को सैद्धांतिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया । बच्चों की गायन प्रतियोगिता के जज आशिमा दुलिया और प्रिंस ई रॉबिन्सन थे।
इस प्रकार क्रिसमस कार्निवल एवम क्रिसमस उत्सव का आयोजन सेंट क्रिस्टोफर स्कूल रहीम नगर, लखनऊ में किया गया था।
स्कूल क्वायर ने दर्शकों को मोहित कर दिया, छोटे बच्चों ने सभी के दिलों को चुरा लिया । जिसमे मुख्य अतिथि पादरी राजीव लयाल थे।
और अंत मे निर्देशक एस जे मिशेल ने दर्शकों को प्रोत्साहित किया।
मसीहा आया है जग में खुशियाँ लाया है
ए बी सी कृष्णा नगर में क्रिसमस ट्री सेलेब्रिट का आयोजन किया गया ।
पास्टर संदीप कुमार ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत पास्टर समीम की प्रार्थना से हुयी।
आशीष,रिषभ, अनुग्रह, शालोम , शेरोन आदि छोटे छोटे बच्चों ने येशु मसीह के जन्म पर अधारित लघु नाटिका, और डांस प्रस्तुत किया और यूथ प्रीति नंदनी, प्रिया, नेहा, कोमल गनेश, प्रिंस, प्रियांशु, जानवी,स्तुति ,अभिषेक, प्रतीक ने मिलकर क्रिसमस कैरल गाया ।
सिस्टर माही ने देश की उन्नति और खुशहाली की प्रार्थना किया
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पास्टर ज्ञानेंद्र जी ने बाईबल से बाताया कि येशु मसीह मानव जाति के पापों के उद्धार के लिए इस दुनिया में पैदा हुए और शांति और प्रेम का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में क्रिसमस फादर ने बच्चों के साथ मिलकर खूब डांस किया और बच्चों को अपने माता पिता की आज्ञा मानने का संदेश दिया।
Comments