अधिकारियों की कार्यशैली से अधिवक्ता खफा,हड़ताल की दी चेतावनी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 November, 2021 18:36
- 1083

PPN NEWS
प्रतापगढ
25.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अधिकारियों की कार्यशैली से अधिवक्ता खफा, हड़ताल की दी चेतावनी
प्रतापगढ़ जनपद के संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज के पदाधिकारियों की गुरूवार को हुई बैठक मे तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार की कार्यशैली को लेकर असंतोष जताया गया। नाराज अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार के न्यायालयों मे न्यायिक कामकाज के बहिष्कार की भी एसडीएम को पत्रक देकर घोषणा किया है।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार तहसील परिसर मे अपनी उपलब्धता नहीं सुनिश्चित कर पा रहें है। ऐसे मे फरियादियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन मे कहा गया है कि दोनों न्यायालयों मे मुकदमों की सुनवाई मे भी लगातार शिथिलता बरती जा रही है।
एसडीएम की ना मौजूदगी मे मांग पत्र तहसीलदार जावेद को वकीलों ने सौपते हुए शुक्रवार को कार्य बहिष्कार किये जाने की चेतावनी दी है। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राममोहन सिंह व संचालन महामंत्री प्रवीण यादव ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, गयाप्रसाद मिश्र, हरिशंकर द्विवेदी, कमलेश तिवारी, रामकिंकर शुक्ल, धीरेन्द्र शुक्ल, सिंटू मिश्र, राजेश्वर यादव, रोशनलाल सरोज व अजीत यादव आदि रहे।
Comments