प्रयागराज में कोरोना वायरस के दृष्टिगत करछना/ मेजा में चला सघन चेकिंग अभियान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 April, 2020 16:00
- 1660

Prakash prabhaw news
Report --- Alopi Shankar sharma
प्रयागराज में कोरोना वायरस के दृष्टिगत करछना/ मेजा में चला सघन चेकिंग अभियान
करछना इंस्पेक्टर अपने साथियों के साथ भीरपुर पुलिस चौकी पर चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग अभियान किये, और इधर मेजारोड चौकी इंचार्ज ने भी पूरे दलबल के साथ चेकिंग किया। बिना कारण बताए किसी भी साइकिल चालक दोपहिया एवं चार पहिया वाहन को गुजरने नहीं दिया गया। आपको बताते चले कि करछना इंस्पेक्टर एव मेजा चौकी इंचार्ज अपने डयूटी बखूबी निभा रहे हैं और हर कदम अपनी जनता और देश के हित के लिए उठाते नज़र आ रहें हैं।
प्रयागराज प्रशासन कोरोना वायरस के कारण चेकिंग अभियान चला रहे हैं ताकि कोई भी फालतू रोडशो ना करे और घर में सुरक्षित रहे।
Comments