सपाइयों नें सादगीपूर्ण ढंग से मनाया पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का 120वां जन्मदिन
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 23 December, 2022 22:18
- 1222
 
 
                                                            PPN NEWS
सपाइयों नें सादगीपूर्ण ढंग से मनाया पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का 120वां जन्मदिन
सपा कार्यकर्ताओं ने चौधरी के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
किसानों पिछड़ों और दलितों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का 120 वां जन्मदिन सपाइयों द्वारा लखनऊ के कैसरबाग स्थित सपा कार्यालय में किसान दिवस के रूप में बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर सपा के जिला कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित कर चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए उनके द्वारा भारतीय राजनीति में किए गए अभूतपूर्व योगदान की चर्चा किए जाने के साथ ही उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चौधरी जगदीप सिंह यादव की अध्यक्षता में निवर्तमान जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान द्वारा चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने अपने पूरे जीवन काल में किसानों मजदूरों दलितों पीड़ितों पिछड़ों एवं गरीबों के लिए संघर्ष किया और गांव के विकास के लिए अनवरत प्रयासरत रहे।
उन्होंने समाज में पिछड़े व अल्पसंख्यकों को उनका हक दिलाने के लिए उन्हें सम्मान दिलाने के लिए भी अथक प्रयास किए। वहीं महासचिव शब्बीर खान ने कहा कि चौधरी साहब ने पूरे जीवन जुल्म अत्याचार अन्याय शोषण एवं तानाशाही के खिलाफ संघर्ष किया। चौधरी चरण सिंह जी के सपनों को पूरा करने के लिए हम सभी को उनकी नीतियों में सिद्धांतों पर चलना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आरके चौधरी, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह, सूर्य कुमार सिंह, टीवी सिंह, अनिल पासी, मानसिंह, नवनीत सिंह, राम लखन चौरसिया, राज कुमार यादव, मोहम्मद वसीम, चांद भाई, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद हारून, सुहाग वती, राज किशोर, जगदीश पाल यादव, चंद्रशेखर यादव, अनिल यादव, अकरम उर्फ बबलू, ललिता राजपूत, विमला बहादुर, मंजू यादव, लुकमान अली, विनय रावत, संतोष भारती, काशीराम रावत, सत्येंद्र यादव, अंजनी प्रकाश यादव एडवोकेट, महेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार पाल, राजू रावत, जहाज खान, अमान खान, दिनेश सिंह, रजनीश सिंह, शिवम यादव, गोलू, फारुख प्रधान, विजय यादव, सोनू चौधरी, प्रमोद यादव, साहिल, रविंद्र यादव, रुद्र विशाल सिंह, विमल यादव, सेठ अजीत यादव, पवन, हिमांशु संघर्षी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments