चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने जल भराव की समस्या का कराया समाधान

चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने जल भराव की समस्या का कराया समाधान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने जल भराव की समस्या का कराया समाधान


सफाई कर्मचारियों की दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद नाले में पानी का निकास शुरू हुआ


खुटार(शाहजहांपुर)नगर के मोहल्ला सरोजनी नगर में राजू रेडीमेट के सामने बाली गली में मेन रोड का नाला चोक होने के कारण कई दिनों से गली में जल भराव की समस्या बनी हुई थी।जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियो ने चेयरमैन अनुपम शुक्ला से की खबर मिलते ही चेयरमैन अनुपम शुक्ला मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों को बुलाकर नाले की सफाई करायी टैंकर से पानी भी निकलवाया लेकिन जल भराव की समस्या का समाधान नही हुआ तो मंगलवार को बाजार की साप्ताहिक बन्दी के दिन चेयरमैन अनुपम शुक्ला मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मियों को बुलाकर सफाई का कार्य शुरू कराया।सफाई कर्मचारियों ने दिन भर कड़ी मेहनत के बाद नाले की सफाई की जिसमे कई ट्राली कचरा निकला तब जाकर गली में जलभराव की समस्या का समाधान हुआ।चेयरमैन के भाई सत्यम शुक्ला दिन भर कर्मचारियों के साथ स्वयं दिन भर खड़े रहकर सफाई करायी।चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर आपका हैं इसे स्वच्छ रखने में हमारा सहयोग करे सभी दुकानदार भाइयो से अनुरोध है कि कचरा नाले में बिल्कुल न डाले कचरा कूड़ेदान में डाले और सुबह आने बाली नगर पंचायत की कूड़े बाली गाड़ी में कचरा डाल दे जिससे हमारा नगर भी साफ रहेगा और नालो में घरों का गन्दा पानी भी निकलता रहेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *