किसानो के खेतो से अवैध खनन मामले में खनन माफिया पर मुकदमा‌ दर्ज

किसानो के खेतो से अवैध खनन मामले में खनन माफिया पर मुकदमा‌ दर्ज

किसानो के खेतो से अवैध खनन मामले में खनन माफिया पर मुकदमा‌ दर्ज

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के कुढा गांव में दो किसानो के खेतो से अवैध मिट्टी खनन करने के मामले में जांच के बाद खनन अधिकारी ने खनन माफिया के विरूद्व नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।


मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के कुढा   गांव में अवैध रूप से खनन किये जाने‌ की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी बृजेश वर्मा व खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने राजस्व टीम के साथ कुढा गांव पहुंचकर जांच की तो एक खनन अनुज्ञा में तय राउल्टी से कम मिट्टी खनन किया गया था लेकिन दो किसानो नन्हेराम व छेदालाल निवासीगण कुबहरा थाना नगराम के खेतो से बिना रायल्टी के अवैध रूप से 1326घनमीटर मिट्टी खनन होना पाया था,ग्रामीणो से जांच टीम ने पुछताछ की तो भट्ठे में मिट्टी डालने की परमिशन की आड़ में खनन माफिया मनोज यादव निवासी भवानीखेड़ा मजरा समेसी थाना नगराम के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन किया गया है।जिसके बाद खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने खनन माफिया के विरूद्व कार्यवाही के लिये पुलिस को लिखित तहरीर दी।इंस्पेक्टर अमर‌ सिंह ने बताया अवैध रूप से मिट्टी खनन के मामले‌ में खनन माफिया मनोज यादव के विरूद्व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।एसडीएम ने बताया अवैध खनन मामले में जुर्माने के लिये जिलाधिकारी को रिपोट भेजी जायेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *