कार चलाते समय लापरवाही, जानलेवा साबित हो सकती है

कार चलाते समय लापरवाही, जानलेवा साबित हो सकती है

PPN NEWS

नोयडा।  

कार चलाते समय लापरवाही, जानलेवा साबित हो सकती है


ब्रेक के नीचे फंसी पानी की बोतल से नहीं लगी ब्रेक, हादसे में इंजीनियर की मौत, एक की हालत गम्भीर 


कार चलाते समय एक छोटी सी लापरवाही ने एक इंजीनियर की जान ले ली, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.  यह हादसा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर उस समय हुआ जब नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जा रहे कार सवार एक इंजीनियर और उसके साथी की कार के सामने एक कैंटर आ गया और जब कार रुकने के लिए इंजीनियर ने  ब्रेक पेंडल दबाया तो उसके नीचे पानी की बोतल फंसी होने कारण ब्रेक नहीं लगा और कार कैंटर से जा भिड़ी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ डॉक्टरों ने इंजीनियर मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है. 


सड़क हादसे का शिकार हुए कार सवार दिल्ली निवासी इंजीनियर अभिषेक झा और उनके साथी तेज रफ्तार से नोएडा ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेस वे पर जा रहे थे. उनकी कार जब सूरजपुर कोतवाली के सेक्टर 144 के करीब पहुंची उसी दौरान कार के डेस्क बोर्ड पर में रखी पानी की बोतल कब गिर कर ब्रेक के पेंडल के पास आकर फंस गई इसका पता अभिषेक को नहीं चला.  उसी दौरान सामने एक कैंटर को खड़ा देख उसने ब्रेक लगाने का प्रयास किया,  लेकिन बोतल फंसी होने के कारण ब्रेक नहीं लगा है और कार कैंटर से जा टकराई. इस हादसे में अभिषेक और उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.  


सेक्टर-144 चौकी प्रभारी उत्तम कुमार का कहना है कि 112 हेल्पलाइन पर मिली सूचना पर पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से धायल है इस मामले में कोई की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है पुलिस स्वयं संज्ञान लेकर मामले की जांच कर रही है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *