चोरी की दो बाइकों के साथ टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 July, 2020 21:26
- 2806

Crime news, Apradh Samachar
चोरी की दो बाइकों के साथ टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार
पी पी एन न्यूज़
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
असोथर/ फतेहपुर
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के निर्देशानुसार फरार टॉप10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत असोथर थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की दी हुई सूचना पर एक फरार वांछित टॉप10 अपराधी व शातिर बाइक चोर गोपाल उर्फ अमित सिंह चंदेल पुत्र राम स्वरूप सिंह निवासी तिवारी का पुरवा मजरे सातों धरमपुर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के ही टीकर गाँव के नजदीक एक ईंट भट्ठे में छिपाई गई दो और बाइकें भी बरामद किया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शातिर वाहन चोर व टॉप10 अपराधी है।
जो कि बाइकों में लगी नम्बर प्लेटों को बदलकर उनमें सवारी करता था।
जिसके खिलाफ स्थानीय थाने में लगभग आधा दर्जन आपराधिक मुकद्दमे पहले से दर्ज हैं।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Comments