युवा सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्रीय बैंको में बितरण किया जा रहा मास्क, बिस्कुट व पानी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 June, 2020 15:28
- 1620

prakash prabhaw news
युवा सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्रीय बैंको में बितरण किया जा रहा मास्क, बिस्कुट व पानी
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के गोडैचा चौराहे पर आर्यावर्त बैंक में आने जाने वाले लगभग सभी खाता धारकों को मास्क व बिस्कुट ,पानी आदि सामग्री देकर सोशल डिस्टेंसिग के विषय मे क्षेत्रीय लोगो जागरूक किया जा रहा है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार विधान सभा महमूदाबाद और विधानसभा सेवता में समाजवादी समाज सेवियो द्वारा लगातार जारी रखने के लिए विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा के अनुपस्थिति में उनके द्वारा कराए जा रहे वितरण कार्य को लगातार पूर्व की भांति जारी रखने के लिए सपा युवा नेता मेराज अहमद , नूर अहमद , एम डी राजा , मौलाना नसीम कादरी , मेराज खान , जावेद खान , इमरान खान आदि सपा कार्यकर्ताओ ने पड़ रही गर्मी के मौसम में लाइन में खड़े लोगों को पानी व बिस्किट मास्क आदि सामग्री उपलब्ध कराया ।और वही आस पास खेतो में काम कर रहे हैं किसानों को भी पानी बिस्किट उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह उपरोक्त जानकारी समाजवादी पार्टी से महमूदाबाद युवा नेता मेराज अहमद ने दी। और बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गरीबो , असहायों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है ।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments