खण्ड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन मतदान की पल-पल की जानकारी दे सेक्टर/जोनल मजिस्टेट: वैभव श्रीवास्तव

खण्ड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन मतदान की पल-पल की जानकारी दे सेक्टर/जोनल मजिस्टेट: वैभव श्रीवास्तव

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी




खण्ड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन मतदान की पल-पल की जानकारी दे सेक्टर/जोनल मजिस्टेट: वैभव श्रीवास्तव



रायबरेली-राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगढ़ से उत्तर प्रदेश शासन परिषद के 05 खण्ड स्नातक एवं 06 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 1 दिसम्बर  को सुगमतापूर्वक सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी है जनपद में 62 मतदेय स्थलों के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां रवाना की गई। मतदान 1 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित सभी मतदेय स्थलों पर समय से प्रारंभ होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशानुसार सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदेय स्थल/बूथ के लिए रवाना हुई तथा अपने अपने मतदेय स्थल पर पहुंच भी गयी है। पोलिंग पार्टियां मतपेटियां आदि दस्तावेज, मतदाता सूची की कार्यप्रति निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची, रवड़, मोहर, ब्रास सील तथा पेपर सील तथा स्टेशनरी आदि लेकर रवाना हुई है।


जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि लखनऊ खण्ड के स्नातक/शिक्षक खण्ड निर्वाचन के लिए 1 दिसम्बर को होने वाले मतदान दिवस पर चैतरफा चाक चैबन्द व्यवस्था रहेगी। जोनल-सेक्टर मजिस्टेªट को निरंतर भ्रमण करने तथा पल-पल की रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये है इसके अलावा पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी को समय-समय पर भरते रहे और उसकी रिपोर्ट भी देते रहे। इसके अलावा मतदान को समय से कराये। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो उसका सूचना सेक्टर/जोनल मजिस्टेªट आदि को दे। सायं 5 बजे तक मतदेय स्थल पर आने वाले सभी मतदाता का मतदान अवश्यक कराया जाये। उन्होने कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश दिये है।

मतदान कार्मिक कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्य करेंगे। अधिकारी व कर्मचारी मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सकुशल निष्पक्ष, निर्भिक व शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान करायेंगे। मतदान कार्मिक मतदान प्रशिक्षण कार्य कुशलता के साथ अच्छे से सीख लें। जिससे की बैलेट बाक्स खोलना व बन्द करना, सील करना आदि प्रक्रिया के कार्य में किसी प्रकार की समस्याए न उत्पन्न हों। सभी सेक्टर मजिस्टेªट/जोनल मजिस्टेªट मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रहेंगे। मतदान प्रक्रिया के प्रारम्भ से अन्त तक मतदान प्रक्रिया को सूचारू रूप से सम्पन्न कराना पीठासीन अधिकारी, सेक्टर मजिस्टेªट, जोनल मजिस्टेªट, मतदान कार्मिक आदि का मुख्य दायित्व है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *