ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में मिली स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 April, 2022 19:20
- 508

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
स्वास्थ्य सुनिश्चित , प्रगति सुनिश्चित
ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में मिली स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ
शाहजहांपुर, 18 अप्रैल 2022 – आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन शुरू किया गया । 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी।
सोमवार को आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद के तीन ब्लॉक भांवलखेड़ा, ददरोल एवं कांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया | ब्लॉक भांवलखेड़ा में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी.गौतम वही ददरोल और कांट ब्लॉक में माननीय श्री मानवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया | स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त खाद्य, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, विकलांग विभाग, आयुष्मान भारत के स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
सोमवार को भांवलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में विभाग की ओर से 12 स्टाल लगाई गईं। मेला के दौरान काफी संख्या में मरीजों से स्वास्थ्य लाभ लिया। महिलाओं को परिवार कल्याण सेवाओं, प्रसव पूर्व जांच, पोषण स्वास्थ्य एवं योग और व्यायाम के बारे में भी जानकारी दी गई।
डॉ. एस.पी.गौतम ने बताया कि मेले में सामान्य रोग , महिला रोग , बाल रोग, दन्त रोग, टीबी , कुष्ठ रोग परामर्श , अंधता निवारण कार्यक्रम, ईएनटी, त्वचा रोग, खून की जांच , परिवार नियोजन परामर्श, टेलीमेडिसिन परामर्श , आयुर्वेद, यूनानी , होमियोपैथी, कोरोना जांच , गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग सहित केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी बैनर और पम्पलेट के माध्यम से दी गई |
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक इमरान खान , जिला कम्युनिटी प्रकिर्या प्रबंधक पुष्प राज गौतम, प्रधानमन्त्री मातृ वंदना योजना के जिला प्रोग्राम समन्वयक भुवनेश दीक्षित, आयुष्मान भारत कार्यक्रम के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. योगेन्द्र आदि सहित स्वास्थ्य विभाग व एनी विभाग का स्टाफ मौजूद रहा |
Comments