बैंक से लेनदेन में पुलिस करेगी मदद
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 June, 2020 22:22
- 2116

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट, शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज लखनऊ
बैंक से लेनदेन में पुलिस करेगी मदद
कैमरे की मदद से होगी बैंक व कस्बे की निगरानी
पूरे कस्बे में लगाए जा रहे हैं तीस कैमरे
लाकड़ाउन संकट काल मे कोतवाली से लेकर मोहनलालगंज तिराहे पर लगे 8 कैमरे मददगार साबित हुए।वही अब मोहनलालगंज पुलिस कस्बे की पूरी निगरानी के लिये 30 कैमरे लैस करवा रही है।और इनकी निगरानी के लिये मोहनलालगंज में गोसाइंगज तिराहे पर कंट्रोल रूम बना रही है।
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कोतवाली परिसर से लेकर गोसाइंगज तिराहे तक नाइट विजन कैमरे अभी तक 8 लगे हुए थे।जोकि कोरोना काल मे बहुत मददगार साबित हुए लगातार इनकी कोतवाली के कार्यलय से निगरानी होती रही।वही अब पूरे कस्बे बैंक शादी घरों तक कि निगरानी के लिये 30 कैमरों को लगवाया जा रहा है।जिसका एक सप्ताह में काम पूरा हो जायेगा इससे कस्बे के सन्त पीटर्स से लेकर राधा स्वामी तक की निगरानी हो सकेगी साथ ही बैंकों और सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों की भी देखरेख होने के साथ सड़क पर होने वाली आपराधिक वारदातों में भी मदद मिलेगी।
बैंकों में पैसा जमा करने के लिये मिलेगी पुलिस की मदद
इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया मोहनलालगंज कस्बे के व्यापरियों से हुई बैठक में आपसी सहमति स्थापित करते हुए कहा गया है कि यदि कस्बे के व्यापारी बैंकों से बड़ा लेनदेन करते है तो उन्हें सूचित कर दे तो पुलिस उनके साथ रहकर उनकी मदद करेंगी।
Comments