सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा की भव्य पदयात्रा

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा की भव्य पदयात्रा

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा की भव्य पदयात्रा

फतेहपुर। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के चौकी चौराहा से प्रेमनगर तक भव्य पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा का नेतृत्व भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने किया, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल शामिल हुए।


वहीं कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल भी मौजूद रहे, ऐरायां विकास खण्ड के ब्लॉक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह, भाजपा युवा नेता आदित्य प्रताप सिंह सहित कई अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। वहीं सुबह से ही चौकी चौराहा पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी। धीरे धीरे भीड़ जनसैलाब में तब्दील होने लगी। जैसे ही राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल का काफिला चौकी चौराहा पर पहुंचा उनका जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया। वहीं पद यात्रा की शुरुआत से पहले राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने चौकी चौराहा स्थित राणा प्रताप सिंह की प्रतिमा पर पुष्पार्पित किया।

उसके बाद करीब 10 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पुष्पवर्षा, जलपान और माल्यार्पण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बहेरा सादात ग्राम प्रधान हसीन अंसारी, ऐरायां मसायक ग्राम प्रधान बीरेंद्र कुमार मौर्य, करमेंपुर ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार, सुल्तानपुर घोष के समाजसेवी राजीव कुमार उर्फ श्यामू गुप्ता और इजुरा बुजुर्ग ग्राम प्रधान मोहम्मद नदीम सहित कई लोगों ने अपने समर्थकों के साथ यात्रा का स्वागत किया।

वहीं पदयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी सुबह से चौकी चौराहा पर पहुंचकर पूरी तरह मुस्तैद रहा। खागा सीओ सहित खखरेड़ू पुलिस, हथगाम पुलिस सुल्तानपुर घोष पुलिस सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही और पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई।

पूरे रास्ते में ‘सरदार पटेल अमर रहें’ और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारे गूंजते रहे। पदयात्रा का समापन प्रेमनगर स्थित इस्तेयाक बेग उर्फ भुट्टो भाई के आवास पर जलपान के साथ हुआ।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *