सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

पहचान मोबाइल फोन से मिली, पिता ने की शव की पुष्टि

माल लखनऊ। थाना माल क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 7 बजे ग्राम वीरपुर के पास हुआ।


जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि सड़क किनारे एक युवक का शव तथा पास में बिना नंबर की नई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पड़ी है। सूचना पर थाना माल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।


बाद में युवक की तलाशी के दौरान मिले मोबाइल फोन से परिजनों के नम्बर प्राप्त हुए। पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने पर मृतक की प्रथमदृष्टया पहचान उसके पिता गंगा प्रसाद ने अपने पुत्र राजा उर्फ सुमित उम्र करीब 25 वर्ष, निवासी ग्राम नेवादा, थाना अतरौली, जनपद हरदोई के रूप में की।


सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और घटना स्थल पर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद ग्रामीणों में शोक की लहर है, जबकि पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *