यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, ₹1 करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 December, 2025 13:56
- 41

यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, ₹1 करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त
बिहार में शराबबंदी का फायदा उठा रहा था यह अंतर-राज्यीय गिरोह।
13,812 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने अंतर-राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान, अलग-अलग ब्रांड की 13,812 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का निवासी बताया जा रहा है। एसटीएफ ने सुशील कुमार को लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित टोल प्लाजा, थाना इटौंजा के पास से धर दबोचा।
पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो बिहार राज्य में शराबबंदी लागू होने के कारण वहां अवैध रूप से शराब की सप्लाई करता है। वे यह अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब और चंडीगढ़ राज्यों से प्राप्त करते थे, जिसे बाद में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंचाया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना इटौंजा, जनपद लखनऊ में मु0अ0सं0 226/2025 के तहत संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Comments