बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे राजस्थान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 September, 2025 18:51
- 116

PPN NEWS
अजमेर
बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर चौधरी पहुंचे राजस्थान के अजमेर जहां राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चित्तौड़गढ़ श्याम लाल मेघवाल जी के साथ संगठन के विस्तार के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर वाहिनी के विस्तार के लिए दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को राजस्थान में पूरी तरह से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है क्योंकि राजस्थान में अगर दलितों की बात की जाए तो राजस्थान में दलितों को घोड़ी चढ़ने नहीं दिया जाता है राजस्थान में दलितों को मूछें नहीं रखने दी जाती है और राजस्थान में ऐसे भी गांव है जहां बड़ी जाति के लोगो के घरों के बाहर से चप्पल पहन कर नहीं जाने देते है अगर निकलना है वहां से तो चप्पल हाथों में लेकर जाना पड़ता हैं इसलिए राजस्थान को आवश्यकता है अंबेडकर वाहिनी की और अंबेडकर वाहिनी दलितों के हितों के लिए कार्य करेगी साथ ही जिले से लेकर तहसील व ब्लॉक व विधानसभा में सभी सदस्यों को चयनित कर उन्हें पद दिया जा रहा है और जल्द ही जिलों के कार्यालय का भी शुभारंभ किया जाएगा साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फ़ैज़ अहमद ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर वाहिनी दलितों , पिछड़ों, और अल्पसंख्यकों के हितों के लिए कार्य करती है और कही भी अगर 85% मूलनिवासियों पर अन्याय होता है तो अम्बेडकर वाहिनी उनके साथ है और जिन्हें उनके अधिकार सम्मान नहीं मिल रहा है उन्हें उनका हक और अधिकार दिलाने का कार्य करेंगे बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर चौधरी जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फ़ैज़ अहमद ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद फारूख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शादाब आलम प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान श्याम लाल मेघवाल व अन्य पदाधिकारी शामिल रहें।
Comments