नगराम क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 April, 2022 22:20
- 637

नगराम क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस
संवाददाता सुनील मणि
नगराम लखनऊ, आज नगर पंचायत नगराम की पावन धरती पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती सभी धर्म के लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाई ! इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे संदीप शुक्ला नीलू भैया समाज सेवक नगर पंचायत नगराम के
नीलू भैया की इस पहल से सामाजिक समरसता समाज में उपस्थित जातिवाद की भावना को समाप्त करने की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम आज अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में उठाया गया और नगराम की जनता ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि भविष्य में किसी भी तरह की जाति व्यवस्था को समाप्त किया जाएगा और प्रेम सौहार्द और एकता के सूत्र में बंधकर सब मिलजुल कर नगराम का विकास करेंगे !
और क्षेत्र के अमजादपुर गढा अमवा असलम नगर में भी केक काटकर बाबा साहेब का जन्म दिवस मनाया गया असलम नगर गांव में पिछले कई वर्षों से लगातार जन्म दिवस मनाया जाता था भारतीय किसान यूनियन नेता स्वर्गीय रघुनाथ के बताए हुए रास्ते पर चलकर उनको याद करते हुए उनके पुत्र सुजीत कुमार पत्रकार सुनील मणि ने गांव में धूमधाम से बाबा साहेब का जन्म दिवस केक काटकर मनाया इस मौके पर असलम नगर के के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
नगर पंचायत नगराम के कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और निकट भविष्य में नीलू भैया ने एक भव्य मंदिर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नगराम में बनाने का संकल्प लिया !
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे श्री रामपाल राजपूत जी भाजपा नेता , भाजपा नेता श्री डॉक्टर राजेंद्र वर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता भाजपा नेता सतीश शर्मा सुनील यादव ,रोशन यादव देशबंधु मिश्रा अनूप रावत वर्तमान चेयरमैन राम किशोर रावत दिनेश सैनी एडवोकेट देशराज वर्मा जी अनुज वर्मा विशाल वर्मा सचिन तिवारी बाबूलाल तिवारी दया शंकर मौर्या जी श्री अजय शुक्ला शनि रावत जी जगदीश यादव जी, सुमिरन रावत डॉक्टर बंसी , अंकुर वर्मा जी , सुशील यादव प्रेमचंद चौहान जीआदि लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे !
इस कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका में सतीश शर्मा एवं मनोज मौर्या जी व शमशेर मौर्या ने सफलता पूर्वक किया !
इस शुभ अवसर पर नगर पंचायत नगराम के सभी सभा सफाई कर्मियों एवं सफाई नायक का करो ना कॉल में योगदान के लिए समाज सेवक संदीप शुक्ला नीलू भैया ने अन्य वस्त्र देकर सम्मानित किया व सभी सफाई कर्मियों कोरोना काल में किए गए योगदान के लिए सराहना की गई !
Comments