भारतिय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव ने प्रवासी मजदूरों को वितरित किया लंच पैकेट
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 May, 2020 23:22
- 2474

भारतिय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव ने प्रवासी मजदूरों को वितरित किया लंच पैकेट
मोहनलालगंज
रिपोर्ट, शशांक मिश्रा
मोहन लाल गंज , लखनऊ । जनसेवासमिति के संयोजक व भाकियू भानू गुट के प्रदेश महासचिव ऋषि मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आज दिन शुक्रवार को कस्बा मोहन लाल गंज में पहुच ग़ोसाईगंज पुलिस चेक पोस्ट पर पहुच अपने अन्य सहयोगियों व पुलिसकर्मियों की से बसों से गुजरने वाले प्रवासियों को रोककर उन्हें लंच पैक व फल व पानी की बोतल वितरित की गई इस बात की जानकारी जनसेवासिमिति के संयोजक ऋषि मिश्रा ने दी और ये भी बताया कि मौके पर प्रवासियों की बसों को रुकवाने व सामग्री वितरित करने में मोहन लाल गंज पुलिस ने भी उनकी भरपूर सहायता की तभी प्रवासियों को लांच पैक व फल और पानी का वितरण सम्भव हो सका वही देश मे फैली कोरोना की महामारी में सभी समाजसेवी जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु आगे आकर उनकी हर सम्भव सहायता कर उन्हें खाने पीने की वस्तुओं के साथ पानी की ब्यवस्था कर उनका सेवा सत्कार कर रहे है ताकि कोई भूखा व प्यासा न रहे वही वितरण कार्यक्रम में उनके साथ शक्ति तिवारी , आशुतोष अग्निहोत्री , व मुकेश राठौर सहित जन सेवा समिति के अन्य सदस्य शामिल रहे । और बाद में तीन जिलों की सरहद पर प्रसिद्ध बाबा भवरेश्वर के धाम पहुंच कर भूख व प्यास से बेहाल बांनरो को खीरे व फल भरपेट खिलाकर सुकून महसूस किया वही अन्य लोगो ने भी इस समाजसेवियों की जमकर सराहना की ।
Comments