भारतीय कृषक दल यूपी की अधिकांश सीटो पर लड़ेगा चुनाव, घोषणा पत्र जारी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 January, 2022 15:50
- 634

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
शाहजहांपुर उदयवीर सिंह
भारतीय कृषक दल यूपी की अधिकांश सीटो पर लड़ेगा चुनाव, घोषणा पत्र जारी
शाहजहांपुर। सभी सीटों पर 12 जनवरी को होगी उम्मीदवारों की घोषणा।शिक्षा (मेडिकल इंजी० शोध उच्च शिक्षा),चिकित्सा एवं न्याय प्रत्येक नागरिक को मिलेगा पूर्णता निशुल्क।एवं 35 वर्ष की उम्र तक अनिवार्य रोजगार गारंटी,फसल सुरक्षा ,msp/ mpp कानून, मजदूर एवं वेरोजगार निर्बल कल्याण कानून लागू करेंगे।–प्रमोद यादव जनसेवक,राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश प्रभारी यूपी।
यूपी मिशन-हमारा विजन – के क्रम में भारतीय कृषक दल ने कल 7 जनवरी को लखनऊ से अपना घोषणा पत्र जारी कर यूपी की अधिकाश सीटों पर किसानों मजदूरों युवाओ राष्ट्र चिंतकों को चुनावी समर में उम्मीदवार बनाने का एलान किया पार्टी जीरो बैलेंस पर तुलसीदास की चोपाई रावण रथी–विरथ रघुवीरा की तर्ज पर up का चुनाव लड़ेगी।चुनावी विगुल का शंखनाद करते हुए पार्ट ने उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के पूर्व निदेशक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ अफसर रहे विनय प्रकाश श्रीवास्तव को लखनऊ की 173 लखनऊ विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया।
शेष सीटों पर
12 जनवरी को बरेली से बरेली मुरादाबाद मंडल के उम्मीदवारों की घोषणा होगी 18 जनवरी को मथुरा से* आगरा अलीगढ़ मेरठ सहारनपुर मंडल के उम्मीदवारों की घोषणा होगी 19 जनवरी कानपुर से कानपुर झांसी चित्रकूट मंडल के उम्मीदवारों की घोषणा होगी
23 जनवरी को प्रयागराज में प्रयागराज बनारस गोरखपुर विंध्याचल मंडल के उम्मीदवारों की घोषणा होगी और
24 जनवरी को लखनऊ से शेष मंडलो के उम्मीदवारों की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित द्वारा की जाएगी।
--------
प्रमोद यादव"जनसेवक राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी यूपी
Comments