क्या इंसान जानवरों से बड़ा जानवर हो गया है ??
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 4 June, 2020 13:14
 - 2183
 
                                                            prakash prabhaw news
केरल
क्या इंसान जानवरों से बड़ा जानवर हो गया है ??
आपको बताते चले कि केरल में जो दर्दनांक हादसा हुआ उसने पूरी मानवता को झिंझोड़कर रख दिया है। शहर की तरफ से एक भूखी हथनी आई जिसको किसी कुरुर इंसान रूपी  जानवर ने  अनन्नास के अंदर पटाखे भरकर खिला दिया।
जैसे ही उसने खाने की कोशिश की तो उसके मुंह के अंदर पटाखे फूटने लगे ,दर्द से छटपटाती हुई वह जंगल की तरफ भागी लेकिन यहां भी उसने इंसानियत नहीं छोड़ी गाँव के रास्ते में किसी घर को या किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया ।
एक नदी में जाकर के खड़ी हो गई और 3 दिन तक उसी पानी में खड़ी रही और वही जान दे दी, उसके उसके बाद जब उसका पोस्टमार्टम हुआ तो डॉक्टर भी खुद को रोने से नहीं रोक सके उसके पेट के अंदर एक और नन्ही सी जान पल रही थी।
किसी क्रूर इंसान ने तीन जाने ले ली थी, पहले हथनी की उसके बच्चे की और उसके बाद भरोसे की जो उसने हम इंसानों पर किया। वह 3 दिन तक पानी में खड़ी रही और किसी को अपने पास भी आने नहीं दिया। शायद वह जवाब चाह रही थी हमें जानवर कहने वालों क्या क्या तुम लोग सच में ही इंसान ही हो ??
केरल में एक गर्भवती मादा हाथी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रकाशजावड़ेकर ने कहा कि मामले को लेकर केंद्रसरकार बहुत गंभीर है और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। जिन लोगों ने अनानास में विस्फोटक रखकर हाथी को खिलाया था, उनकी धरपकड़ की कोशिश तेज कर दी गई है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments